Tuesday - 29 October 2024 - 7:43 AM

Space-X के मालिक एलन मस्क से यूक्रेनी राष्ट्रपति की क्या हुई बातचीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

रूस के हमले के बाद यूक्रेन पूरी तरह से टूट गया है। हालात बेहद खराब है और रूस की लगातार बमबारी से यूक्रेन के कई शहर तबाह और बर्बाद हो गए है। इतना ही नहीं यूक्रेन में भारी तबाही की वजह से वहां पर आर्थिक रूस से एकदम कमजोर हो गया है।

ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जंग के बाद यूके्रन को दोबारा खड़ा करने के लिए कुछ ठोस योजना बना रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क के साथ बातचीत हुई और माना जा रहा है कि उनकी बातचीत में भविष्य की योजनाएं दिखाई दी हैं। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को एलन मस्क के साथ बातचीत की है।

यूक्रेनियन राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट लिखा मैं यूक्रेन का साथ देने के लिए आपका आभारी हूं। अगले सप्ताह हमें यूक्रेन के अन्य शहरों के लिए स्टारलिंक सिस्टम (Starlink System) का एक और बैच प्राप्त हो जाएगा। इस दौरान संभावित अंतरिक्ष परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई, लेकिन मैं युद्ध के बाद इस बारे में बात करूंगा।

यह भी पढ़ें : बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया

यह भी पढ़ें :  यूपी चुनाव : 57 सीटों पर मतदान जारी, योगी का दावा- हम 80 से अधिक सीटें…

उधर एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि, हम बंदूक की नोक पर तो झुकने वाले नहीं हैं. असल में रूस के साथ जंग के बीच यूक्रेन के कई शहरों में इंटरनेट सर्विस (Internet Service) बंद हो गई थी।

इसके बाद एलन मस्क ने अपनी स्टारलिंक सर्विस के जरिए यूक्रेन में इंटरनेट मुहैया कराया था. टेक मैग्नेट ने जल्द ही चेतावनी दी कि युद्ध प्रभावित देश में स्टारलिंक उपग्रह ब्रॉडबैंड सेवा को निशाना बनाया जा सकता है।

रूस का हमला जारी रही है लेकिन यूक्रेन भी लगातार रूस को जवाब दे रहा है। दोनों देशों के बीच इस जंग को अब दस दिन होने जा रहे हैं। हालात अब भी चिंताजनक बने हुए है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com