जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूरी दुनिया की इस समय नजरे यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग पर है। दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आलम तो यह है कि इस जंग को अब 11 दिन होने जा रहे हैं लेकिन न तो रूस के कदम पीछे हटे और न ही यूक्रेन ने घुटने टेके हैं।
दोनों देशों के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। इस जंग में अब आम आदमी मारे जा रहे हैं जबकि यूक्रेन पूरी तरीके से तबाह हो रहा है। उधर दुनिया के कई देश चाहते हैं कि जल्द से जल्द ये जंग खत्म हो जाये।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। इतना ही नहीं पीएम मोदी ने इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की है। वहीं पीएम मोदी और पुतिन के बीच यूक्रेन संकट को लेकर करीब 50 मिनट तक बातचीत सामने आ रही है।
बताया जा रहा कि इस बातचीत के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन और रशिया के बीच चल रही वार्ता के बारे में जानकारी दी।भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से अपील की कि वो दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच चल रही वार्ता से अलग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से सीधे बात करें।
प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से बात की
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूक्रेन के महामहिम राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ बात की। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री को संघर्ष की स्थिति और यूक्रेन तथा रूस के बीच चल रही बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने संघर्ष जारी रहने और इसके परिणामस्वरुप पैदा हुए मानवीय संकट के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने हिंसा को तत्काल समाप्त करने के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि भारत हमेशा से मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान और दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करता रहा है।
प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से 20000 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकालने में सुविधा प्रदान करने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अभी भी यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की और उनकी त्वरित एवं और सुरक्षित निकासी की आवश्यकता पर बल दिया।