Saturday - 2 November 2024 - 1:17 PM

ऐसा क्या हुआ जो Girl Friend को वीडियो कॉल कर किया सुसाइड

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट पर मीडिया सेल में काम करने वाले 24 वर्षीय युवक श्रेष्ठ तिवारी का अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसा क्या विवाद हुआ था कि उसने सुसाइड कर ली? यह सवाल पुलिस के लिए चैलेंज बन गया है। पुलिस की पूछताछ में गर्लफ्रेंड चुप्पी साध रही है। 26 सितंबर को पुलिस ने श्रेष्ठ के दोस्तों के भी बयान लिए थे।

लखनऊ श्रेष्ठ तिवारी सुसाइड केस लेटेस्ट अपडेट

BKT से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सोशल मीडिया हैंडलर श्रेष्ठ तिवारी ने सुसाइड क्यों की, पुलिस अभी तक इसकी तह तक नहीं पहुंच पाई है। उसकी गर्लफ्रेंड भी कुछ नहीं बोल रही है। श्रेष्ठ ने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज भेजकर सुसाइड करने की बात कही थी। जब गर्लफ्रेंड फ्लैट पर पहुंची, तब श्रेष्ठ फांसी लगा चुका था। पुलिस दोनों के कॉल डिटेल्स निकाल रही है, ताकि पता चले कि उनके बीच आखिर किस बात को लेकर विवाद हुआ था?

श्रेष्ठ तिवारी 24 सितंबर को करीब 4 बजे विधायक योगेश शुक्ला को राजाजीपुरम स्थित उनके घर पर छोड़कर दारूलशफा विधायक निवास गया था। यहीं श्रेष्ठ ने रात करीब 11.30 बजे सुसाइड किया था। घटना के वक्त दरवाजे पर उसकी गर्लफ्रेंड वीडियो कॉल पर थी। मरने से कुछ घंटे पहले श्रेष्ठ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी, जिसमें लव इमोजी बनाकर लिखा था-क्यों तिवारी जी? श्रेष्ठ के दोस्तों के मुताबिक, वो हंसमुख और मिलनसार लड़का था। अगर उसने सुसाइड की है, तो यकीनन कोई बड़ी वजह रही होगी।

ये भी पढ़ें-इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर इसलिए नहीं बनी अभी बात

वीडियो कॉल करके अपनी सुसाइड को लाइव दिखाया

इस बात को लेकर सब हैरान है कि गर्लफ्रेंड से आखिर ऐसा क्या विवाद हुआ कि उसने वीडियो कॉल करके अपनी सुसाइड को लाइव दिखाया? हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि श्रेष्ठ के भाई सौरभ ने उसकी गर्लफ्रेंड पर आरोप लगाए हैं। पुलिस सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है।

माना जा रहा है कि वो गर्लफ्रेंड से हुई अनबन के बाद से तनाव में था। पुलिस ने बताया कि वीडियो कॉल के दौरान गर्लफ्रेंड ने श्रेष्ठ की सुसाइड के स्क्रीन शॉट भी लिए। पिछले 4 साल से दोनों रिलेशन में थे। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे के साथ के कई फोटो शेयर किए थे। इसी 27 अगस्त को दोनों के रिश्ते को 4 साल पूरे हुए थे। उन्होंने अलीगंज के एक रेस्टोरेंट में केक काटकर जश्न भी मनाया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com