जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार (23 मार्च) को दिल्ली स्थित अपने आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई।
इस बैठक में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर बैठक में चर्चा की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता शरद पवार ने की है। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, एनसीपी सांसद प्रभुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले समेत कई नेता शामिल हुए।
शरद पवार के आवास पर बैठक के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिमोट इवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिये चुनाव कराने पर असहमति जताई थी।
वे डेमो देना चाहते थे, लेकिन वह भी ठुकरा दिया गया। इवीएम को लेकर देश में शंका है। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद सभी राजनीतिक दलों के बीच यह सहमति बनी है कि हमें चुनाव आयोग से सवाल पूछने की जरूरत है।
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विश्व में किसी भी मशीन के साथ छेड़छाड़ हो सकती।
इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि कोई विज्ञान या कोई एक्सपर्ट यह नहीं कह सकता कि मशीन के साथ छेड़छाड़ नहीं होती और इसीलिए किसी भी लोकतांत्रिक देश में वोटिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन का इस्तेमाल नहीं होता। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होना है।
ऐसे में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट होना चाहता है लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है।
दरअसल कुछ राजनीतिक दल खासकर ममता और केसीआर जैसे नेता अपनी अलग राह पकड़े हुए तो दूसरी ओर कांग्रेस बार-बार विपक्ष को एक होने की सलाह दे रहा है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार की ये बैठक अहम मानी जा रही है।