- ‘नाराज’ सचिन पायलट की आज प्रियंका गांधी से होगी मुलाकात
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जितिन प्रसाद के बीजेपी में जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी के अन्य नेताओं को लेकर भी अटकले तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी की टीम के कई नेता एक-एक करके उनका साथ छोड़ रहे हैं।
ऐसे में सचिन पायलट के कांग्रेस छोडऩे को लेकर कयासों का दौर जारी है। हालांकि सचिन पायलट ने अब तक इस पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है लेकिन पिछले दो दिनों से दिल्ली में उन्होंने डेरा जमा रखा है।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं से उनकी बातचीत चल रही है। दरअसल जितिन प्रसाद के अचानक से कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के बाद सचिन पायलट को किसी तरह से कांग्रेस अपने पाले में रखना चाहती है।
इस वजह से राजस्थान की रार को फौरन सुलझाने में पार्टी के बड़े नेता जुट गए है। उधर सचिन पायलट चाहते हैं कि अशोक गहलोत सरकार में नौ पद खाली है और ऐसे में वो चाहते हैं कि उनके हिस्से में ये पद आये।
हालांकि ये इतना आसान नहीं है क्योंकि इन पदों पर सचिन खेमे के अलावा 18 निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का दावा भी मजबूत लग रहा है।
दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती है। सचिन पायलट कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मुलाकात करने की बात सामने आ रही है।
उधर सोनिया गांधी चाहती है जल्द से जल्द अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह होनी चाहिए ताकि सरकार को कोई खतरा न हो।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी में चार ऐसे नेता हुआ करते थे जो राहुल गांधी के खास बताये जाते थे लेकिन इसमें दो नेताओं ने अब राहुल गांधी का साथ छोड़ बीजेपी के पाले में जा पहुंचे हैं।’
चार नेताओं की बात की जाये तो इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सचिन पायलट और मिलिंद देवड़ा का नाम शामिल है।
ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जितिन प्रसाद ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है। अब बड़ा सवाल है कि अगला नम्बर किसका है जो आने वाले वक्त में राहुल से किनारा कर सकते हैं।