जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। अगर एटीएम से कटे-फटे नोट निकलें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन नोटों को आसानी से बदलवा सकते हैं और बदले में नए नोट या साफ नोट ले सकते हैं। RBI के नियम मुताबिक एटीएम से निकले कटे- फटे नोटों को बैंकों को बदलने ही होंगे और कोई भी सरकारी या प्राइवेट बैंक ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकता।
रिजर्व बैंक ने अप्रैल 2017 में जारी गाइडलाइन में कहा था कि सभी बैंक अपनी हर शाखा में बिना इनकार किए सभी ग्राहकों के कटे- फटे या गंदे नोट बदलेंगे। हालांकि इसके लिए आपको कुछ ब्योरा भी देना होगा। बैंक से नोट बदलना मात्र कुछ मिनटों का प्रोसीजर होता है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र के गृह मंत्री पद से अनिल देशमुख ने दिया इस्तीफा
ये भी पढ़े: UP पंचायत चुनाव : योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
अगर कोई बैंक प्रोसीजर के नाम पर आपको लंबा इंतजार कराता है या नोट बदलने से इनकार करता है तो आप पुलिस से इसकी शिकायत कर सकते हैं। RBI के अनुसार ऐसा करने वाले बैंकों पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा।
ये भी पढ़े: कोरोना का शिकार हुई भूमि पेडनेकर, की लोगों से ये अपील
ये भी पढ़े: स्पेशल फोर्स के साथ प्रिजन वैन में डॉन को बांदा लाएगी यूपी पुलिस
आपने जिस बैंक के ATM से कैश निकाला है सबसे पहले उस बैंक में जाएं। वहां जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी, जिसमें आपको पैसे निकालने की तारीख, समय और ATM की लोकेशन लिखनी होगी।
इसके बाद आपको ATM से पैसा निकालने के बाद निकली उस स्लिप की कॉपी को एप्लीकेशन के साथ अटैच करना होगा और फिर उसे बैंक में जमा करना होगा। अगर आपके पास ट्रांजेक्शन की स्लिप नहीं है तो फिर मोबाइल पर आए ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी देनी होगी।
ये एप्लीकेशन जमा करते ही बैंक के अधिकारी आपकी अकाउंट डिटेल्स को वेरिफाई करेंगे और सब कुछ सही होने पर आपसे कटे- फटे नोट ले लेंगे और उसके बदले नए नोट दे देंगे। इस पूरे प्रोसेस में मात्र कुछ ही मिनटों का समय लगता है।
ये भी पढ़े:अखिलेश-शिवपाल समेत कई नेताओं पर बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा
ये भी पढ़े: कोविड अस्पतालों के लिए क्या है CM योगी का निर्देश