Wednesday - 30 October 2024 - 6:42 AM

विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर योगी ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और पिछले काफी समय से भाजपा इसकी तैयारी में जुटी हुई है। आगामी

चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी सरकार का कामकाज जनता के बीच रख रहे हैं। सीएम योगी सार्वजनिक मंच से कई बार कह चुके हैं कि यूपी में दोबारा बीजेपी की ही सरकार बनेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसको लेकर भी उन्होंने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संसदीय बोर्ड इसका फाइनल फैसला लेगा और पार्टी जहां कहेगी वहीं से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें :  केजरीवाल सरकार का दिल्लीवालों को तोहफा, छह महीने बढ़ी फ्री राशन योजना

यह भी पढ़ें :   T20 WC : दो जीत के बाद क्यों बढ़ गई Team India की सेमी फाइनल की उम्मीदें

यह भी पढ़ें :    लालू की सेहत को लेकर आया ये ताजा अपडेट 

शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे योगी ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। इस दौरान जब उनसे आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि हमने हमेशा चुनाव लड़ा है। पार्टी का एक संसदीय बोर्ड है और बोर्ड ही यह तय करता है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेंगे।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी वर्तमान में उत्तरप्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें :   अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन 

यह भी पढ़ें :   ओबामा के साथ पुरानी फोटो के बहाने BJP सांसद ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-हम गले…

इसके अलावा योगी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जो वादे किए थे उसे पूरा किया गया है। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि पिछले चार वर्षों में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ। सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए।

उन्होंने कहा कि राज्य ने कानून व्यवस्था को लेकर एक मिसाल कायम की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले यूपी की पहचान सड़क के गड्ढों और खाई से होती थी, लेकिन अब यह एक्सप्रेसवे और फोर लेन सड़कों के नेटवर्क के लिए जाना जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com