जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
पत्रकारों से बातचीत में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिलसिलेवार ढंग से प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो साथ में इशारों ही इशारों में विपक्ष पर हमले भी किए।
योगी ने कहा कि पिछले चार साल में राज्य में कोई दंगा नहीं हुआ। इन चार सालों में सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाए गए। पहले उत्तर प्रदेश में कोई भी त्योहार शांतिपूर्वक नहीं मनता था।
सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक शॉर्ट फिल्म के जरिए योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई गईं। उपलब्धियां गिनते हुए सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार ने चार साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी की है। पिछली सरकारों में केंद्र की किसी भी योजना में उत्तर प्रदेश का स्थान नहीं होता था। पिछली सरकारों में ईमानदारी से योजनाएं लागू नहीं की गईं थी।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार की योजनाओं को पुरानी सरकार ईमानदारी से लागू करती तो बड़ा परिवर्तन हो सकता था। हमारी सरकार ने इन्हें मिशन मोड में लागू किया, प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर्चे पर यूपी नंबर वन है।
ये भी पढ़े : ट्रोल होने के बाद भी तीरथ सिंह को फटी जीन्स से है दिक्कत
ये भी पढ़े : टीवी की सीता के बाद अब बीजेपी में शामिल हुए ‘राम’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के बारे में दुनिया में सकारात्मक माहौल बना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन हमें मिला है। उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आए तो सबसे बड़ी चुनौती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार का मुद्दा था।
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी अब बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। योगी ने कहा कि आज ईज़ ऑफ डूइंग की लिस्ट में भी उत्तर प्रदेश नंबर दो पर है, हमने काफी लंबी छलांग लगाई है।
उन्होंने कहा कि आवास योजना, शौचालय योजनाओं में यूपी ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। किसानों के हितों के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार ने काम किया।
योगी ने कहा कि किसान राजनीति का हिस्सा 2014 के बाद बना। पहले किसानों का कोई ध्यान नहीं देता था। गन्ना किसानों के लिए भी सरकार ने बड़े स्तर पर काम किया।
ये भी पढ़े : अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम ने अशोका यूनिवर्सिटी से क्यों दिया इस्तीफा?
ये भी पढ़े : एमबीबीएस की किताब में भी COVID-19 को तब्लीगी जमात से जोड़ा
विपक्ष पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में कोई भी पर्व शांति पूर्वक नहीं होता था, लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश की तस्वीर बदल गई। इन चार सालों में किसी भी पर्व में कोई अशांति नहीं फैला पाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कोई भी उद्योगपति अपराधियों के भय से यूपी में नहीं आना चाहते थे, लेकिन हमारी पुलिस ने इतना अच्छा काम किया कि यूपी अब उद्योगपतियों की पहली पसंद बन गया है।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने पुलिस को भी बड़े स्तर पर रिफार्म किया है। उन्होंने कहा कि यूपी के अपराधी दूसरे प्रदेशों में छुपकर अपनी जान बचा रहे। हमने कमिश्नर प्रणाली लागू किया। सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क स्थापित किया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य, पर्यटन और पुलिस रिफॉर्म क्षेत्रों में बेहतर काम किया है।