जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार दूसरी बार शपथ लेने की तैयारी में लगी है. नयी सरकार के गठन में अब महज़ 24 घंटे बाकी बचे हैं।
शुक्रवार को शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ अपने नये मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।शपथ ग्रहण से ठीक 24 घंटे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विधायक दल का नेता योगी आदित्यनाथ का चुन लिया है।
There were several development projects successfully carried out in UP in last 5 years with the support of PM Modi. For the first time, people realised that homes for poor could be built, for the first time people realised that UP can be riot free: UP CM-designate Yogi Adityanath pic.twitter.com/Ualm9ncehx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 24, 2022
इस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ चुने जाने पर काफी भावुक नजर आये और कहा कि यूपी के इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पांच साल तक कार्य करने के बाद दोबारा सत्ता में आ रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हुआ है।
योगी ने कहा कि यूपी को नंबर एक बनाने के पीएम मोदी के सपने को पूरा करना है। पीएम मोदी यूपी के काशी से देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका संरक्षण हमेशा हमें प्राप्त होता है। यह हमारा सौभाग्य है कि उनका आशीर्वाद हमें लगातार मिल रहा है।
योगी ने कहा कि सत्ता प्राप्त करना बड़ी जिम्मेदारी भी है। अब हमारी प्रतिस्पर्धा स्वयं से होगी। पहले कुशासन से सुशासन की स्पर्धा थी। अब सुशासन को लोगों तक कैसे पहुंचाना है, इस पर काम करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि यूपी विकास करता है तो देश के विकास में बड़ा योगदान होता है। देश की छठी आबादी यूपी में निवास करती है। यहां के बजट को दो लाख से छह लाख करोड़ किया गया। कोरोना जैसे महामारी के बाद भी यूपी की जीडीपी को दोगुना किया है। अब भी काफी चीजों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
बता दे कि मुख्यमंत्री के बाद कौन-कौन से मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालांकि अपने नये मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकें कर चुके हैं।
दिल्ली में फाइनल हुई लिस्ट को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रघुवर दास लखनऊ पहुंचेंगे. इस लिस्ट में जिन मंत्रियों के नाम शामिल होंगे उन्हें शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री आवास पर चाय पर बुलाया जायेगा। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के अलावा 61 मंत्री शपथ लेंगे जिनमें 25 से 30 नये चेहरे होंगे।