जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारत में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन तेज हो गया है। आलम तो यह है कि सरकार इस आंदोलन को खत्म कराने के लिए कई बार किसानों के साथ बैठक कर चुकी है। हालांकि इसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला है।
दूसरी ओर इस आंदोलन को लेकर राजनीति भी देखने को मिल रही है। मोदी सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष एक जुट नजर आ रहा है। इतना ही नहीं देश के अन्नदाता के साथ पूरा विपक्ष एक साथ समर्थन दे रहा है।
दूसरी ओर सरकार भी इस मामले में विपक्ष को करारा जवाब देती दिखायी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी इस मामले में विपक्ष पर प्रहार किया है।
मेरठ जनपद की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… https://t.co/9pKQ4wZung
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 13, 2020
सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ ने मेरठ में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ये भी पढ़े:तो क्या एयर इंडिया को खरीदना चाहती है ये कंपनियां !
ये भी पढ़े: सुहागरात से पहले नई नवेली दुल्हन के साथ हुआ ऐसा कुछ कि…
मैं, आप सबको इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं आने दी जाएगी। साथ ही यहां की बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ भी किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 13, 2020
हम जानते हैं कि यहां का किसान मेहनत भी करता है, साथ ही एकता और अखंडता के लिए जब भी आह्वान होता है, तो समर्पित भाव से आगे आकर योगदान देता है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 13, 2020
उन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों को लेकर कहा कि यहां के किसानों को देशभक्त और मेहनती बताया किसानों में सोना पैदा करने की क्षमता है और उन्होंने खाद्यान्न के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाया है।
ये भी पढ़े:पीएम खातों में इस महीने के अंत तक आ सकता है 8.5% ब्याज
ये भी पढ़े: जाने क्यों हिरासत में लिए राघव चड्ढा समेत 9 आप नेता
सीएम योगी ने इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश की एकता और अखंडता को चुनौती दे रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश के खिलाफ किसी षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा।