जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ समय से भाजपा सांसद वरुण गांधी किसानों की समस्याओं को लेकर अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। वह कई बार किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र से लेकर योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं।
भाजपा सांसद वरुण गांधी एक बार फिर से किसानों के समर्थन में सामने आए हैं। किसानों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा है कि ताकत का इस्तेमाल खुद को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि दूसरों को ऊपर उठाने के लिए होता है।
पिछले दिनों यूपी के बरेली में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान वरुण गांधी ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि किसान देश से कुछ नहीं मांग रहा है बल्कि वह अपना अधिकार मांग रहा है। उस अधिकार को दिलाने के लिए मेरे जैसे लोग राजनीति में आए हैं।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा को ड्राप करने के सवाल पर विराट कोहली ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : WHO प्रमुख ने फिर दुनिया को चेताया- कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई…
यह भी पढ़ें : भारत में आज से इंटरनेशनल यात्रियों को नहीं रहना होगा क्वारंटाइन, नए दिशानिर्देश लागू
भाजपा सांसद ने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि मैं इतने साल का सांसद रहा, आपने कभी सुना वरुण गांधी ने किसी को तंग किया क्षेत्र में, कभी आपने सुना कि मैंने कभी झगड़ा कराया या पार्टी बंदी कराई गांव में, कभी आपने सुना कि मैंने 1 रुपए का भ्रष्टाचार किया।
वरुण गांधी ने आगे कहा कि आपको पता है कि बाकी जो नेता हैं वह क्या करते हैं? आप अच्छी तरह जानते हैं। मैं नाम नहीं लेना चाहता, थानों से, खनन से, प्रधानों से, इधर से, उधर से। लेकिन मैंने तो आज तक सांसद की अपनी तनख्वाह तक नहीं ली, मैंने तो आज तक सरकारी आवास नहीं लिया। सरकारी गाड़ी में कभी नहीं घूमता। मैंने एक चीज तय की है एक ईमानदारी और दूसरी बहादुरी।
उन्होंने यह भी कहा कि हमने देश से ताकत मांगी, आपने हमें ताकत दी।, लेकिन इस ताकत का मतलब यह नहीं कि आप अपने आप को उठाओ। ताकत इस्तेमाल की जाती है दूसरों को उठाने के लिए।
यह भी पढ़ें : मिशन पूर्वांचल : मोदी ने किया 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन, बोले-आपके लिए आरोग्य…
यह भी पढ़ें : बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं 13 साल से सांसद हूं… सुल्तानपुर से 5 साल और पीलीभीत से 8 साल रहा। आज तक मुझे कोई सांसद जी कहकर नहीं बुलाता, सब लोग मुझे भैया बुलाते हैं। यह सुनकर मुझे बड़ा अच्छा लगता है कि लोग अपनत्व भाव से मुझे बुलाते हैं। कोई नहीं कहता कि सांसद जी इधर आओ, लोग कहते हैं भैया मेरी बात सुनो। यह एक बड़ी बात है और दिल को छू लेने वाली बात है।