जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। आज मई का दूसरा रविवार है और आज के दिन को मदर्स डे यानी मातृ दिवस मनाया जाता है। यह परंपरा करीब 110 साल से चली आ रही है। इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी माताओं को मदर्स डे की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
शिशु की प्रथम शिक्षिका, वात्सल्य की प्रतीक, धैर्य की मिसाल तथा सेवा, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ममता का आंचल सर्वोत्तम छाया है, माँ का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी के दौर में उनका विशेष ध्यान रखें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2021
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह ट्विट किया, ‘शिशु की प्रथम शिक्षिका, वात्सल्य की प्रतीक, धैर्य की मिसाल तथा सेवा, त्याग और ममता की प्रतिमूर्ति समस्त माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ममता का आंचल सर्वोत्तम छाया है, माँ का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी के दौर में उनका विशेष ध्यान रखें।’
ये भी पढ़े:असम का अगला मुख्यमंत्री कौन, आज विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
ये भी पढ़े: अब कोविड मरीजों कर सकेंगे 2 लाख से ज्यादा का कैश पेमेंट