जुबिली न्यूज डेस्क
भारत की राजनीति में विवादित बयानों का सिलसिला लगातार चलता ही रहता है. ऐसे आए दिन किसी न किसी नेता के बयान पर विवाद मचा रहता है. फिलहाल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान ने हलचल मचा दिया है.
बता दे कि उदयनिखि ने सनातन धर्म को लेकर ऐसी बात बोल दी है. जिसके बाद से बीजेपी बौखला गई है. दरअसल ”उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, कोरोना और मलेरिया से की है.”इस बयान के विरोध में दिल्ली बीजेपी ने तमिलनाडु भवन के सामने प्रदर्शन किया.
बीजेपी नेता रविशंकर ने सोमवार को कहा उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के ख़िलाफ़ की गई अपनी बेशर्मा भरी टिप्पणी को दोहराया है. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, कोरोना और मलेरिया से की है.
इस मुद्दे पर राहुल गांधी क्यों खामोश हैं?
रविशंकर बोले, ”इस मुद्दे पर राहुल गांधी क्यों खामोश हैं? राहुल गांधी मंदिर मंदिर घूमते हैं, जल चढ़ाते हैं, अपने गोत्र की बात करते हैं. नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव क्यों ख़ामोश हैं? ये स्पष्ट है कि वोटबैंक की राजनीति के लिए घमंडिया संगठन का जमावड़ा है, ये हिंदू धर्म का विरोध कर रहे हैं. इनकी बुनियादी सोच हिंदू विरोधी है.”
उदयनिधि ने क्या कहा था
उदयनिधि स्टालिन ने एक सम्मेलन में कहा था, “ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा. मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा. सनातन भी ऐसा ही है.”
उदयनिधि के बयान पर अनुराग ठाकुर घेरा
उदयनिधि के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की भी टिप्पणी आई है. मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा सनातन को कुचलने की हसरत वाले कितने ही खाक हो गए. हिंदुओं को मिटाने के ख़्वाब पाले कितने ही राख हो गए. इंडिया गठबंधन को घेरते हुए अनुराग ठाकुर बोले घमंडिया गठबंधन के घमंडियों, तुम और तुम्हारे मित्र रहें या ना रहें. सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा. ये बार-बार हिंदुओं पर हमला करने का प्रयास घमंडिया गठबंधन के एक के बाद दूसरे नेता ने किया है.
ये भी पढ़ें-चीफ जस्टिस ने देर रात बुलाई स्पेशल बेंच, रेलवे को भेजा नोटिस, जानें मामला
ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं
अनुराग ठाकुर बोले, ”हिंदू आतंकवाद कहने की होड़ कांग्रेस में एक के बाद दूसरे नेता में लगी है. ये राजनीति के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे कि सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात करेंगे. हिंदुओं को कुचलने की बात करेंगे. ये दिखाता है कि ध्रुवीकरण करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं. देश की जनता इनका असली चेहरा जानती है. इनको सही ठिकाने पर पहुंचाएगी.
उदयनिधि सोशल मीडिया पर सफाई दी
उदयनिधि स्टालिन ने अपने बयान पर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर सफाई दी. उदयनिधि ने लिखा मैंने कभी भी उन लोगों को मिटाने की बात नहीं की जो सनातन धर्म को मानते हैं, सनातन धर्म एक सिद्धांत है जो जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बाँटता है.