जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर व्हाइट हाउस की पूर्व प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने एक बड़ा चौकाने वाला खुलासा किया है।
पूर्व प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा है कि किम जोंग उन ने एक बार उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश की थी और तानाशाह ने उन्हें आंख भी मारी थी।
सारा ने यह बातें अपनी नई किताब ‘स्पीकिंग फॉर माइसेल्फ’ में कही है। सारा की यह किताबें आठ सितंबर को रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें : आखिर कब किसानों की आत्महत्या को लेकर गंभीर होगी सरकार ?
यह भी पढ़ें : सहारा : खतरे में है चार करोड़ लोगों के हजारों करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : मांझी के एनडीए में जाते ही बिहार का बढ़ा सियासी पारा
अपनी किताब में सारा ने दावा किया है कि जब जून 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिंगापुर समिट में हिस्सा लेने पहुंचे थे तो वे भी उनके साथ थीं। इसी दौरान उत्तरी कोरियाई शासक किम जोंग उन ने उन्हें आंख मारी थी।
किताब में सारा ने लिखा है कि जब उन्होंने यह वाकया ट्रंप को बताया तो उन्होंने इस पर मजे लिए। ट्रंप ने मजाकिया लहजे में हंसते हुए कहा था कि वह समझते हैं कि नॉर्थ कोरिया तानाशाह उन्हें ले जाना चाहते थे। उनका आप पर दिल आ गया था। इसलिए उन्होंने आप पर लाइन मारी। अब आप हम लोगों के लिए उत्तर कोरिया जा रही हो।
द गार्जियन के अनुसार, सारा सैडर और किम जोंग के बीच यह यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रंप और किम जोंग उन महिला स्पोर्ट्स पर चर्चा कर रहे थे।
सारा ने किताब में लिखा है-‘हमने पहली बार सीधे आंख मिलाई। इसके बाद ऐसा लगा जैसे नॉर्थ कोरिया तानाशाह ने मुझे आंख मारी। मैं स्तब्ध रह गई और तेजी से नीचे देखने लगी और अपना नोट्स लेती रही। इस दौरान मैं बस यही सोचती रही कि क्या हुआ? निश्चित रूप से किम जोंग उन ने केवल मुझे देखा नहीं था।
यह भी पढ़ें : विशेषज्ञ क्यों कह रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन नहीं होगी कारगर
यह भी पढ़ें :बैंकों के निजीकरण के बाद सिर्फ ये चार बैंक रह जायेंगे सरकारी
इसके बाद सैंडर्स ने एयरपोर्ट जाने के दौरान ट्रंप को इस घटना के बारे में बताया। उस दौरान उनके साथ जॉन केली भी थे। इस पर ट्रंप ने मजे लिए और कहा, ‘ किम जोंग ने तुमपर फिदा हो गया! उसने ऐसा किया! इसलिए उसने तुम पर लाइन मारी!। हालांकि, सैंडर्स को भी पता था कि ट्रंप मजाक कहे थे, इसलिए उन्होंने बोला- सर प्लीज अब बंद कीजिए।
गौरतलब है कि सारा सैंडर्स रिपब्लिकन पार्टी से संबंध रखने वाली प्रभावशाली फैमिली से आती हैं। उनके पिता माइक हकबी साल 2008 और 2016 में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए खड़े हुए थे।