- कोरोना से सबसे प्रभावित हुआ अमेरिका, एक लाख लोगों ने गवाई जान
- कोरोना संक्रमण के लिए चीन को जिम्मेदार मानते हैं ट्रंप
न्यूज डेस्क
वैसे तो कोरोना वायरस से दुनिया के 213 देश प्रभावित हैं, पर इसकी सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हो या मौत, अमेरिका पहले पायदान पर है। अब तो अमेरिका में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर चुका है।
दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका कोरोना की जंग में हारा हुआ सिपाही साबित हुआ। जिस तरह अमेरिका में कोरोना तांडव मचाया वह दिल दहलाने वाला है। कोरोना महामारी ने अमेरिका को कई मोर्चों पर हराया है।
ये भी पढ़े: फिनलैंड में समाचार पत्र ने ऐसा क्या प्रकाशित किया है जिसकी हो रही है चर्चा
ये भी पढ़े: ‘अमेरिका के लिए कोविड-१९ के सबसे अधिक मामलों की पुष्टि कर पाना फख्र की बात’
कोरोना ने अमेरिका की अर्थव्यस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। वहां चार करोड़ से ज्यादा लोग बेरोजगार हो चुके हैं। कोरोना महामारी की वजह से कई मोर्चों पर जूझ रहा अमेरिका इसके लिए चीन को दोषी मानता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार इसको लेकर चीन पर निशाना साध चुके हैं।
वह कई बार कह चुके हैं कि चीन ने जानबूझकर वायरस को फैलाया है। हालांकि उनके देश में उनके खिलाफ बड़ी संख्या में आवाजें उठ रही हैं कि अगर उन्होंने सही समय पर जरूरी कदम उठाए होते तो हालात इतने नहीं बिगड़ते। ट्रंप बराबर इस सवाल पर अपना बचाव कर रहे हैं।
अब जब में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर चुका है तो एक बार फिर ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर मरने वालों के आंकड़े की जानकारी दी साथ में चीन पर निशाना भी साधा।
ये भी पढ़े: पीएम मोदी का यह सपना तो पूरा हो गया
ये भी पढ़े: ट्रंप का दावा-चीनी लैब से आया है कोरोना वायरस
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के प्रसार में WHO की भूमिका की होगी जांच
राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट किया- ‘हम कोरोना वायरस के एक बहुत दुखद पड़ाव पर पहुंचे हैं जब मरने वालों की संख्या 1 लाख पहुंच गई है।’ ट्रंप ने इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।
उन्होंने इससे पहले जानकारी दी थी कि देश में डेढ़ करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। वहीं, अमेरिका की कोरोना पर चीन से नाराजगी भी जाहिर है। एक बार फिर ट्रंप ने कोरोना को चीन से आया हुआ ‘खराब तोहफा’ बताया है।
अपनी आलोचना को लेकर इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘अगर मैंने अपना काम ठीक से और समय पर नहीं किया होता तो हम 15 से 20 लाख लोगों को खो चुके होते जबकि अभी ऐसा लग रहा है कि यह आंकड़ा 1 लाख से थोड़ा ऊपर जाएगा। यह करीब 15 से 20 गुना ज्यादा होता। मैंने चीन से एंट्री बहुत जल्दी बंद कर दी थी।’
ये भी पढ़े: चीन के इस कदम से पूरी दुनिया है अवाक
ये भी पढ़े: चीन के वुहान में फिर लौटा कोरोना वायरस
न्यूयार्क में है सबसे बुरे हालात
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक करीब 59 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3 लाख 61 हजार 549 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 25 लाख 77 हजार लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। दुनिया के करीब 74 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 12 देशों से आए हैं। इन देशों में कोरोना पीडि़तों की संख्या 43 लाख है।
अमेरिका में अब तक 17,47,781 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इससे 1,02,197 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अमेरिका में सबसे खराब हालात न्यूयॉर्क में बने हुए हैं जहां 3,74,672 लोगों को कोरोना इन्फेक्शन हो चुका है और 29,553 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्यू जर्सी में 1,57,818 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 11,341 लोगों की मौत हो चुकी है। देश की राजधानी वॉशिंगटन में 21,422 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 1,093 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : कामगारों के संकट को अवसर में बदलने की कोशिश में महाराष्ट्र सरकार
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : पीपीई घोटाले की जांच के बीच बीजेपी अध्यक्ष का इस्तीफा