Tuesday - 29 October 2024 - 5:16 PM

इस मासूम बच्ची ने आखिर किस बात की PM मोदी से की शिकायत, देखें क्यूट VIDEO

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ार्ई बच्चों को रास नहीं आ रही है। दरअसल बच्चे कोरोना की वजह से काफी समय से स्कूलों से दूर है और घरों में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने पर मजबूर है लेकिन यही ऑनलाइन पढ़ाई बच्चों के लिए अब परेशानी सबब बनी हुई है।

घंटों तक ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करना और फिर होमवर्क करने से बच्चों पर काफी दबाव बन जाता है। इस वजह से छोटे बच्चे काफी परेशान होते नजर आ रहे हैं। इस वजह से छह साल एक बच्ची ने पीएम मोदी से इसकी शिकायत कर डाली है।

दरअसल कश्मीर की एक छह साल की छोटी बच्ची ऑनलाइन पढ़ाई से काफी परेशान नजर आई और उसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी शिकायत की है। नन्ही बच्ची की शिकायत का वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा 

यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये 

इसमें बच्ची कह रही है कि ऑनलाइन क्लास सुबह 10 बजे शुरू होती है और दोपहर 2 बजे तक चलती है। पहले इंग्लिश, मैथेमेटिक्स, उर्दू, ईवीएस और फिर कंप्यूटर की क्लास होती है।

https://twitter.com/NamrataWakhloo/status/1398587707794759680?s=20

सोशल मीडिया यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। बच्ची इस शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा कदम उठाते हुए उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को छोटे बच्चों पर होमवर्क के बोझ को कम करने के लिए 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने इस बच्ची के क्यूट वीडियो रीट्वीट किया है और लिखा है कि बहुत अडोरेबल शिकायत है. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन रोचक और आनंद से भरे होने चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com