Friday - 25 October 2024 - 7:16 PM

केंद्र के विज्ञापन में मोदी के साथ वाली महिला ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के अखबारों में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ था, जिस पर अब तक बवाल मचा हुआ है।

दरअसल इस विज्ञापन में मोदी के साथ एक महिला की तस्वीर छपी थी और साथ ही लिखा था कि आत्मनिर्भर भारत,आत्मनिर्भर बंगाल और महिला के हवाले से लिखा गया था कि मुझे मिला अपना घर।

असल में इस विज्ञापन में भाजपा जो दावा कर रही है उस पर सवाल उठ रहा है। इस विज्ञापन की वजह से भाजपा की खूब किरकिरी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विज्ञापन में जिस महिला की तस्वीर छपी थी उनका नाम लक्ष्मी देवी है और वो एक किराए के मकान में रहती है।

पत्रकारों से बातचीत में लक्ष्मी ने किसी भी तरह के घर मिलने से साफ इनकार किया है।

यह भी पढ़ें : किसान की तस्वीर इस्तेमाल कर विवादों में फंसी भाजपा

यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’

यह भी पढ़ें : तो कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर वापसी करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप

मूलत: बिहार के छपरा जिले की रहने वाली लक्ष्मी देवी कोलकाता के बहू बाजार में रहती है। उनका कहना है कि उनके पास न तो गांव में जमीन है ना ही बंगाल में अपनी कोई जमीन है।

लक्ष्मी यहां किराए के मकान में रहती है। फोटो को लेकर जब उनसे बात की गयी तो उन्होंने कहा कि हमें इसे लेकर कुछ भी मालूम नहीं है। मैं भाड़े के घर में रहती हूं।

लक्ष्मी को जब पता चला कि उसकी तस्वीर अखबारों में छपी है तो उसे लगा अखबार वालों ने उसकी तस्वीर को क्यों छापा है? वो कई अखबारों के दफ्तर पहुंच कर इसे लेकर जानकारी लेने लगी, लेकिन बाद में उसे पता चला कि यह विज्ञापन भारत सरकार की तरफ से जारी किया गया है।

बीजेपी पंजाब भी फंस चुकी है फोटो लगाकर .

लक्ष्मी देवी ने कहा कि उनसे बिना पूछे ही उनकी फोटो का इस्तेमाल विज्ञापन में किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे पता ही नहीं है कि किसने मेरी तस्वीर ली है। एक दिन जब मैं सो कर उठी तो सब कह रहे थे कि आपकी तस्वीर अखबारों में आयी है। मुझे इस विज्ञापन को लेकर कुछ भी पता नहीं है।

ये भी पढ़े : तमिलनाडु में इतनी मजबूर क्यों है भाजपा?

ये भी पढ़े :  महाराष्ट्र : तो फिर अनिल देशमुख की बच गई कुर्सी

ये भी पढ़े : लापरवाही का नतीजा कोरोना की दूसरी लहर 

मालूम हो पिछले साल दिसंबर महीने में ऐसा ही पंजाब में भाजपा ने किया था। केंद्र सरकार की तरफ से एक विज्ञापन में में बताने का प्रयास किया गया था कि पंजाब के किसान एमएसपी पर की जा रही खरीदारी से खुश है। इस विज्ञापन में जिस तस्वीर का प्रयोग किया गया था वो पंजाब के फिल्म अभिनेता हरप्रीत सिंह की थी जो स्वयं किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com