Tuesday - 29 October 2024 - 7:12 PM

CAA : कांग्रेस विधायक के विरोध पर स्पीकर ने क्या कहा

न्यूज डेस्क

गुजरात विधानसभा में शुक्रवार को नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में एक प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस दौरान एक कांग्रेस विधायक ने इसका विरोध किया तो विधानसभा स्पीकर ने सदन में अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आप पाकिस्तान में नहीं हैं।

विधानसभा में सीएए समर्थन के चर्चा के दौरान अहमदाबाद की जमालपुर-खडिया सीट से पहली बार बने विधायक कांग्रेस के इमरान खेडावाला ने सीएए और एनसीआर के खिलाफ पोस्टर दिखाया। इस पर उन्होंने अपने खून से ‘सीएए/एनसीआर/एनपीआर का बहिष्कार करो’ लिखा था। इमरान ने विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले इसे मीडिया को दिखाया था।

सदन में कांग्रेस विधायक द्वारा यह पोस्टर दिखाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि, ‘आप पाकिस्तान में नहीं हैं। आप पहले ही इसे दिखा चुके हैं।’  त्रिवेदी ने कहा कि वह टीवी पर इसे देख चुके हैं और विधायक को सदन में इसे दिखाने की जरूरत नहीं है।

वहीं स्पीकर के इस बयान पर विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने इस पर एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि अध्यक्ष को ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए। वहीं विधानसभा स्पीकर त्रिवेदी ने कहा कि यदि विधायक खेडावाला कहते हैं कि इससे वह आहत हुए हैं तो वह माफी मांगने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें :जेएनयू हिंसा : पुलिस की भूमिका पर उठ रहा सवाल

यह भी पढ़ें :…तो ईरान की गलती से गई 176 यात्रियों की जान

गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी के विरोध में देश के करीब-करीब सभी राज्यों में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। लोग इस कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं और इस बीच केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुुए कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) 10 जनवरी से प्रभावी होगा।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक गजट अधिसूचना में कहा कि कानून दस जनवरी से प्रभावी होगा, जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :ओमान को विकास की पटरी पर लाने वाले सुल्तान काबूस का निधन

यह भी पढ़ें : तो क्या दिल्ली चुनाव में ताल ठोकेगी नीतीश की जेडीयू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com