Tuesday - 29 October 2024 - 7:15 PM

‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ कार्यक्रम में क्या बोले आरएसएस प्रमुख

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। इस लहर में लोगों की लगातार जा रही है। हालांकि सरकार इस लहर को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

इस बीच कोरोना की दूसरी लहर को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कहा कि पहली लहर के बाद हम सब लापरवाह हो गए. लोग, सरकारें, प्रशासन.. हम सभी जानते थे कि यह (दूसरी लहर) आ रहा है।

डॉक्टरों ने हमें चेतावनी दी थी, फिर भी हम लापरवाही कर रहे थे। हालांकि मोहन भागवत ने साथ में यह भी कहा कि परीक्षा का समय है और हमें पॉजिटिव रहना होगा। भागवत पॉजिटिविटी अनलिमिटेड कार्यक्रम के दौरान यह बात कही है।

उन्होंने कहा, कि हमें पॉजिटिव रहना होगा और मौजूदा परिस्थिति में खुद को कोविड नेगेटिव रखने के लिए सावधानियां बरतनी होंगी। वर्तमान परिस्थितियों में तर्कहीन बयान देने से भी बचना चाहिए।

ये भी पढ़े: भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक : WHO 

यह परीक्षा का समय है लेकिन हमें एकजुट रहना होगा और एक टीम की तरह कार्य करना होगा। कोरोना महामारी मानवता के सामने चुनौती है और भारत को मिसाल कायम करनी है।

हमें गुण-दोष की चर्चा किए बिना एक टीम के रूप में काम करना है। हम इसे बाद में कर सकते हैं। हम एक टीम के रूप में काम करके और अपने काम को तेज करके इस चुनौती को दूर कर सकते हैं।

बता दें कि 24 घंटे में 3.26 लाख नये केस सामने आये है जबकि 3890 की लोगों की जान गई है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि देश के कई हिस्सों में कोरोना को काबू करने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com