जुबिली स्पेशल डेस्क
सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत (Bipin rawat) का निधन हो गया है। हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी सहित 13 लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही, इस हेलीकॉप्टर में हवलदार सतपाल, एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह समेत कुल 14 लोग सवार थे। सीडीएस बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत से पूरे देश में शोक की लहर है। उधर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। पाकिस्तान सेना के साथ-साथ तमाम पाकिस्तानी भी अपनी संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं।
पाकिस्तानी सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि , “जनरल नदीम रजा, जनरल कमर जावेद बाजवा और सीओएएस (चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ) भारत में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हैं।
इसके आलावा पाकिस्तान के कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एम. नोमान नाम के यूजर ने लिखा, सीडीएस बिपिन रावत की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।
इब्राहिम हनीफ नाम के यूजर ने लिखा, मानवता सबसे पहले आती है और पाकिस्तानी आर्मी ने प्रोफेशनलिजम दिखाया है। हम नफरत में यकीन नहीं करते है। पाकिस्तान के मंसूर नाम ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ये मानवता का संदेश है।
अगर हमारा दुश्मन भी त्रासदी में मरता है तो भी ये जान का ही नुकसान है। मानवता के आधार पर हमें इसे लेकर खुश नहीं होना चाहिए। हमें अपने पड़ोसी देश के दुख को साझा करना चाहिए।
बता दे हादसे की वजह की जांच का आदेश एयरफोर्स की ओर से दिया गया है। हादसे के बाद का जो वीडियो सामने आया है, उसमें चौपर पूरी तरह से जलकर खाक हुआ दिख रहा है। ऐसे में यह भीषण हादसा तमाम आशंकाओं को भी जन्म देता है।