जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी को मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी बार-बार कहा जा रहा है कि मास्क लगाये बिना घर के बाहर न जाए।
लेकिन सरकार के बार-बार निर्देश के बावजूद बाहर बिना मास्क के लोग धड़ल्ले से निकल रहे हैं। आम आदमी तो दूर जनप्रतिनिधि भी मास्क नहीं लगा रहे ।
एक महिला विधायक जो पब्लिक प्लेस में बिना मास्क के जा रही है। रिपोर्टर ने मास्क न लगाने पर सवाल पूछ लिया तो वह विफर गई।
जब रिपोर्टर ने महिला विधायक से सवाल किया कि वे मास्क क्यों नहीं पहन रही हैं? तो जवाब में उन्होंने कहा कि ‘क्या करें मास्क लगाकर मर जाएं?’ विधायक ने आगे कहा कि मास्क लगाने से उन्हें घुटन होती है।
ये भी पढ़े :ममता ने क्यों कहा- मैं हूं रॉयल बंगाल टाइगर
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : पार्षदों की बैठक में हुआ आतंकी हमला
ये भी पढ़े : NCP चीफ शरद पवार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
इस महिला विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में जब रिपोर्टर ने महिला से पूछा कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, सरकार भी गाइडलाइन जारी कर रही है तो आपने मास्क क्यों नहीं पहना है?
इस सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि मेरे अलावा बहुत से लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ है तो आप मुझे ही क्यों पकड़ रहे हो? तब रिपोर्टर ने कहा कि आप जनप्रतिनिधि हैं, तो इस पर महिला ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि नहीं हूं।
“ अगर पढ़ा लिखा नहीं होता तो विधायक होता आपकी तरह “ #Mask ना पहनने पर अड़ी और बदतमीज़ी पर उतर आई MLA को जवाब देने वाला ये रिपोर्टर कौन है भाई ? pic.twitter.com/MoQvfm7MhG
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 29, 2021
जब रिपोर्टर ने कहा कि समाज आपसे क्या सीखेगा? तो महिला विधायक ने कहा कि समाज क्या सीख लेगा? एक अन्य सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि न मैं मुख्यमंत्री कि और न ही मैं प्रधानमंत्री की बात की अवहेलना कर रही हूं। मेरी खुद की समस्या है। आप क्या चाहतें मैं मास्क लगाकर मर जाऊं, मास्क लगाऊं और मर जाऊं? मास्क लगाने से मुझे घुटन होती है।
जब रिपोर्टर ने कहा कि आप बात नहीं मानेंगी? तो विधायक ने कहा कि एक काम करो तुम एक और मास्क लगा लो। विधायक रिपोर्टर से बहस करने लगी और कहा कि आप माइक पकडऩे के अलावा बुद्धि का भी इस्तेमाल किया करें।
इस पर रिपोर्टर ने कहा कि बुद्धि है तभी तो आप से सवाल कर रहा हूं। रिपोर्टर ने आगे कहा कि अगर पढ़ा लिखा नहीं होता तो आप की तरह विधायक होता।