Friday - 25 October 2024 - 4:58 PM

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने क्या सलाह दी


न्यूज डेस्क

महामारी बनकर आई कोराना वायरस से दुनिया के सौ से ज्यादा देश कराह रहे हैं और भारत में कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह की सलाह दी जा रही है। एक आम आदमी ऊलजुलूल सलाह दे तो समझ में आता है लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठा व्यक्ति अजीबोगरीब बयान दे तो सही नहीं है।

भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। अब तक कोरोना के 175 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 18 राज्यों  में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। फिलहाल केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं। इस बीच मोदी सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इससे बचने का एक अजीबो गरीब तरीका बताया है।

राज्य मंत्री चौबे ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर हम सभी को 15 मिनट धूप सेकनी चाहिए। इससे हमारी शरीर को विटामिन डी मिलता है। कोई भी वायरस धूप के सेवन से समाप्त हो जाता है इसलिए हमें धूप का सेवन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस : राजस्थान में धारा 144

यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने ऐसा अजीबोगरीब बयान दिया है। इससे पहले वह यह कह चुके हैं कि कैंसर की दवाइयों में गोमूत्र का इस्तेमाल किया जाता है।

गुरुवार को सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए चौबे ने कहा “जो ये 11 बजे से 2 बजे तक सूरज की धूप ज्यादा रहती है। तो हम लोगों को थोड़ा 10-15 मिनट क्यों न हो सब अगर धूप सेंकते हैं तो उससे लाभ होगा।”

यह भी पढ़ें :   किसानों को ‘मरहम’ की दरकार

उन्होंने आगे कहा, “ऐसा करने से हमारे शरीर को विटामिन डी मिलेगा। हमारे शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है और साथ-साथ ऐसे वायरस समाप्त होते हैं। इसलिए धूप का सेवन बेहद जरूरी है। ये सब को ध्यान में रखना चाहिए।”

अश्विनी चौबे अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं। पिछले साल दिसंबर में जब प्याज की कीमत 100 के पार पहुंच गई थी तब चौबे से जब इस बारे में सवाल पूछ गया तो उन्होंने कहा था, ”मैं शाकाहारी हूं। मैंने कभी प्याज नहीं चखा। जब मैंने कभी प्याज खाया ही नहीं तो प्याज का रेट क्या मालूम होगा?”

वहीं कोरोना को लेकर मोदी सरकार के कई मंत्री ऐसे बयान दे चुके हैं। इससे पहले 17 मार्च को मुंबई के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने गो-कोरोना, गो-कोरोना के नारे लगाए थे। अठावले के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

यह भी पढ़ें :  37 निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा, अब 18 सीटों पर रोचक होगा मुकाबला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com