जुबिली न्यूज डेस्क
मुस्लिम महिलाओं का ऑनलाइन उत्पीडऩ करने वाले ‘बुल्ली बाई’ और ‘सुल्ली डील्स’ ऐप को लेकर संसद में आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा है कि महिलाओं के गरिमा की रक्षा करना हमारे लिए सर्वोपरि है।
संसद में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के सवाल के जवाब में आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ये बात कही।
उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर कोई समझौता नहीं कर सकते चाहे महिला का मजहब जो भी हो।
यह भी पढ़ें : अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?
यह भी पढ़ें : बीजिंग शीत ओलंपिक का हुआ आगाज, 91 देश ले रहें हिस्सा
अपने जवाब में आईटी मंत्री वैष्णव ने कहा, ”जो भी मुद्दे हमारे सामने आए हैं उन पर तेजी के साथ कार्रवाई की गई है। जब भी सरकार सोशल मीडिया की जवाबदेह तय करने के लिए कोई कदम उठाती है तो विपक्ष अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमले का आरोप लगाता है, जो सच नहीं है। हमें संतुलन बनाना होगा।”
In response to a question on ‘Bulli Bai’ & ‘Sulli Deals’ apps cases by RS BJP MP Sushil Modi, IT Minister Ashwini Vaishnaw says, “Protecting women dignity is a fundamental construct for us. We can’t compromise on this issue, irrespective of religion or region.” (1/2) pic.twitter.com/2MdMxczKk8
— ANI (@ANI) February 4, 2022
मालूम हो कि ‘बुल्ली ऐप’ एक ऐप है जिसे वेब प्लेटफॉर्म गिटहब पर तैयार किया गया था। इस ऐप पर सौ से अधिक मुस्लिम महिलाओं की फोटो शेयर की जा रही थीं और ये कहा जा रहा था कि वे ‘बिक’ सकती हैं। इनमें कई प्रमुख महिला पत्रकारों और कार्यकर्ताओं की भी तस्वीरें शामिल थीं।
इस मामले पर हंगामे के बाद ऐप को हटा लिया गया है। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : NEET PG की परीक्षा टली
यह भी पढ़ें : UP Election: सीएम योगी ने गोरखपुर से किया नामांकन
यह भी पढ़ें : दिल्ली में सोमवार से खुलेंगे स्कूल, नाइट कर्फ्यू में भी ढील
बुल्ली बाई ऐप से पहले पिछले वर्ष भी जुलाई में इसी तरह से मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन “नीलामी” का एक मामला सामने आया था।
इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है।