न्यूज डेस्क
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है सियासी गर्मी बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है, लेकिन इस बीच लालू यादव की पार्टी के विधायक के बयान से राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक फराज फातमी ने जहां अपनी ही पार्टी की रैली पर सवाल उठाया है तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए कहा कि बिहार में उनसे बड़ा कोई चेहरा नहीं है।
आरजेडी विधायक फातमी ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मुद्दे पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रस्तावित रैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पता नहीं वह रैली क्यों निकाल रहे हैं, जबकि नीतीश सरकार ने साफ कर दिया है कि वह राज्य में लागू नहीं करेंगे।
साथ ही आरजेडी विधायक फराज फातमी ने कहा बिहार में नीतीश कुमार से बड़ा कोई चेहरा नहीं है। 2020 में भी नीतीश कुमार फिर सरकार बनाएंगे।
गौरतलब है कि आरजेडी विधायक फराज फातमी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में भी हिस्सा लिए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज राजनीति का वक्त नहीं है। वो वशिष्ठ नारायण के बुलावे पर आए हैं। बकौल फराज उनको महागठबंधन के भोज में शामिल का न्योता नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें :मकर संक्रांति तो आ गई – अच्छे दिन कब आएंगे
यह भी पढ़ें : संत पर क्यों भड़के सीएम येदियुरप्पा