जुबिली न्यूज डेस्क
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की डोमिनिका में नाटकीय गिरफ्तारी के संबंध में भारत सरकार ने पहली बार आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है।
गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मेहुल चोकसी अभी डोमिनिकन अधिकारियों की हिरासत में हैं और वहां अभी कुछ कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं।
एक ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता बागची ने कहा, ”हम सारे प्रयास जारी रखेंगे ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उन्हें भारत वापस लाया जा सके।”
यह भी पढ़ें : फैबीफ्लू की जमाखोरी का दोषी है गौतम गंभीर फाउंडेशन : ड्रग कंट्रोलर
यह भी पढ़ें : भाजपा एमएलसी के बयान से चढ़ा बिहार का सियासी पारा
हालांकि इस बारे में प्रवक्ता से और भी कई प्रश्न पूछे गए लेकिन उन्होंने ये कहते हुए और ब्यौरा देने से इनकार कर दिया कि ये मामला गृह मंत्रालय के तहत आता है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत देश से फरार हुए सभी लोगों को वापस लाने के लिए संकल्पबद्ध है।
बागची ने कहा, “मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि भारत फरार लोगों की वापसी सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को लेकर गंभीर है ताकि उन्हें कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके। ”
भारत को मेहुल चोकसी की 13500 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में तलाश है। चोकसी भारत से फरार होकर 2018 से कैरीबियाई देश एंटीगा एंड बारबूडा में रह रहे हैं। उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें : गहलोत के सामने भिड़े दो मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने पर हुआ सर्वे तो आये चौकाने वाले आंकड़े
पिछले महीने 23 मई को वो वहां से रहस्यमय तौर पर लापता हो गए। बाद में उन्हें पड़ोसी देश डोमिनिका में अवैध रूप से प्रवेश के आरोप में हिरासत में ले लिया गया।
उनके वकील ने आरोप लगाया है कि उन्हें एंटीगा में ही कुछ पुलिसवालों ने अगवा कर लिया जो एंटीगन और भारतीय लग रहे थे और उन्हें बोट से डोमिनिका ले जाया गया।
First pictures emerge of Mehul Choksi behind bars pic.twitter.com/UvelfTXKx8
— AntiguaNewsRoom (@AntiguaNewsRoom) May 29, 2021
फिलहाल मेहुल चोकसी डोमिनिका की जेल में बंद हैं डोमिनिका की एक निचली अदालत ने गुरुवार को उनकी जमानत अर्जी खारिज की दी थी।
इससे पहले मेहुल की जेल में बंद दो तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें उनकी आखों में सूजन और हाथ में चोट नजर आ रही थी।
यह भी पढ़ें : CBSC: केंद्र को 12वीं की मूल्यांकन नीति तय करने के लिए मिला दो हफ्ते का समय
यह भी पढ़ें : महिलाओं को बराबरी देने में फिर पिछड़ा यूरोप का यह अमीर देश