Thursday - 7 November 2024 - 1:41 PM

कोचिंग के बहाने होटल में क्या गुल खिलाती थी छात्राएं, जानें कैसे पुलिस के उड़े होश

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। यूपी के आगरा में बिचपुरी मार्ग पर ओम फैक्टरी के सामने होटल एआर पैलेस में सोमवार को पुलिस के छापे से खलबली मच गई। पुलिस ने एक-एक करके कमरे के दरवाजे खटखटाए। अंदर से चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए युवतियां अपने प्रेमियों के साथ बाहर निकलीं।

ज्यादातर युवतियां छात्राएं थीं। कोई कोचिंग के बहाने घर से निकली थी तो कोई कॉलेज की बोलकर आई थी। पुलिस ने होटल के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। होटल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े: राम मंदिर के लिये ठेले खोमचे वालों ने दिया खुलकर दान

ये भी पढ़े: कोरोना का असर दिखा खेल बजट पर

सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह के अनुसार बिचपुरी चौकी प्रभारी अवनीश त्यागी को सूचना मिली कि होटल एआर पैलेस में नियम विरुद्ध युवक-युवतियों को घंटों के हिसाब से किराए पर कमरा दिया जाता है। रजिस्टर में उनकी एंट्री तक नहीं की जाती है। होटल में देह व्यापार भी होता है।

सूचना पर पुलिस ने होटल में दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही होटल में खलबली मच गई। कई युवक- युवतियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने मौके से नौ प्रेमी जोड़ों को हिरासत में लिया। चार कर्मचारियों को पकड़ा। सभी को जगदीशपुरा थाने लेकर आया गया।

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल और यूपी में AIIMS खोलने की तैयारी

ये भी पढ़े: किसानों की राह में कांटे नहीं कीलें

पुलिस ने होटल का रजिस्टर चेक किया तो उसमें सिर्फ दो लोगों की एंट्री मिली। अन्य सभी को घंटों के हिसाब से बिना आईडी लिए कमरा दिया गया था। महिला पुलिस कर्मियों ने युवतियों से बातचीत की। ज्यादातर छात्राएं आगरा की निवासी थीं। कोई कोचिंग के बहाने अपने प्रेमी से मिलने आई थी। तो कोई युवती सीधे कॉलेज से प्रेमी के साथ होटल में आ गई थी।

सभी युवतियां पुलिस के हाथ-पैर जोड़ने लगीं। यह कहने लगीं कि उनकी बदनामी हो जाएगी। पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। सिर्फ परिजनों को बुलाया जाएगा। ताकि उनकी जानकारी में रहे कि बेटियां क्या कर रही हैं।

कल कोई वारदात होती है तो पुलिस पर आरोप लगते हैं। वहीं युवकों ने भी पुलिस के हाथ- पैर जोड़े। अपने भविष्य का दुहाई दी। दो से तीन युवकों तो यहां तक बोले कि उनकी शादी होने वाली है, मिलने आए थे।

ये भी पढ़े: लोगों को भा रही खादी, इतने करोड़ के उत्पादों की हुई बिक्री

ये भी पढ़े: आयुष राज्य मंत्री कांवरे ने 100 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर जनता को समर्पित किए

एक युवती दूसरे जिले की निवासी है। वह रविवार को सी-टेट की परीक्षा देने आगरा आई थी। अपने सहेली के घर रुकेगी यह कहकर होटल में अपने प्रेमी के साथ आई हुई थी। उसके पास से पुलिस को सी-टेट का प्रवेश पत्र मिला। पुलिस ने घरवालों का नंबर मांगा तो वह रोने लगी।

सीओ लोहामंडी रितेश कुमार सिंह के मुताबिक पता लगाया जा रहा है कि होटल मालिक कौन है। कर्मचारियों से पूछताछ में मालिक के रूप में दो नाम सामने आए हैं। दो कर्मचारियों का कहना है कि होटल मालिक अजय चौधरी है। वहीं दो कर्मचारियों ने मालिक का नाम गजेंद्र चौधरी बताया।

होटल के खिलाफ सराय एक्ट में कार्रवाई की जाएगी, विधिक राय ली जा रही है। होटल का लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी। कर्मचारियों को हिरासत में रखा जाएगा। उनके खिलाफ कोई न कोई मुकदमा लिखा जाएगा।

हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो सभी ने अलग-अलग किराए पर कमरा लिया था। किसी को 300 रुपये घंटे में कमरा मिला था। तो किसी से एक घंटे के 500 रुपये लिए गए थे। कुछ युवकों ने बताया कि उन्होंने दो घंटे के लिए 500 रुपये में कमरा लिया था। कमरा लेने से पहले ही साफ बोल दिया था कि आईडी उनके पास नहीं है। उनकी प्रेमिका उनके साथ है।

ये भी पढ़े: शराब के शौकीनों को बजट से मिली निराशा क्योंकि…

ये भी पढ़े: इस एक्ट्रेस का बड़ा बयान, कहा-मैं खुद को बेचने के लिए नहीं हूं…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com