Monday - 28 October 2024 - 5:23 PM

हिंदुत्व पर क्या बोले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ?

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बुधवार को हिंदुत्व विचारधारा की आलोचना की। कुरैशी ने कहा कि इस क्षेत्र में वैश्विक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा भारत सरकार की हिंदुत्व विचारधारा से उत्पन्न हुआ है।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान एक सक्रिय विदेश नीति का पालन कर रहा है जो राष्ट्रीय आकांक्षाओं और वैश्विक गतिशीलता के प्रति संवेदनशील है।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (एनडीयू) में छात्रों को दिए गए अपने संबोधन में विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान के पास तेजी से बदलते अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त लचीलापन और अनुभव है।

कुरैशी ‘पाकिस्तान की विदेश नीति और चुनौतियों की रूपरेखा’ विषय पर बात कर रहे थे। उनका संबोधन सुनने के लिए कई मिलिट्री ऑफिसर्स भी पहुंचे थे। इसके अलावा इस विश्वविद्यालय से जुड़े कई अंतर्राष्ट्रीय छात्र भी वहां मौजूद थे।

पाक विदेश मंत्री ने कहा कि दक्षिण एशिया में स्थायी शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के समाधान पर निर्भर है। कश्मीर के मुद्दे पर नतीजे के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत की है।

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 को कश्मीर मसले पर अवैध एक्शन लेने के बाद पाकिस्तान ने दृढ़ संकल्प के साथ कश्मीर के मुद्दे को पूरी दुनिया के सामने लाया और भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर प्रकाश डालने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें :  पंजाब के सीएम ने किसानों को यूं किया खुश

यह भी पढ़ें : मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ दिए एक और सबूत

यह भी पढ़ें : दिल्ली वालों को 21 नवंबर तक जहरीली हवा से नहीं मिलेगी कोई राहत

कुरैशी ने आगे कहा कि भारत के उकसावे के बावजूद पाकिस्तान ने नवंबर 2019 में करतारपुर कॉरीडोर को खोलने की शुरुआत की। इस प्रयास के साथ ही भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय के लोगों को दुनिया के सबसे पवित्र स्थल जाने का वीजा-मुक्त मौका मिला।

विदेश मंत्री ने आगे कहा कि हमारे ये सभी प्रयास पीएम इमरान खान के दृष्टिकोण की अभिव्यक्ति है जिसमें शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व, धार्मिक सद्भाव और विवादों का शांतिपूर्ण समाधान शामिल है।

यह भी पढ़ें : पिछले 20 सालों में पुलिस हिरासत में 1888 मौतें, पर दोषी सिर्फ 26 पुलिसवाले 

यह भी पढ़ें : दुनिया का सबसे अमीर देश कौन है ? 

यह भी पढ़ें :  अनिल कुंबले की जगह सौरव गांगुली बने ICC क्रिकेट समिति के अध्यक्ष 

कुरैशी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति को बदलते रुझानों के हिसाब से ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने मौजूदा साझेदारियों को फिर से मजबूत करने और साझा हितों, पारदर्शिता और संप्रभुता के सम्मान के आधार पर नए संबंधों को स्थापित करने की कोशिश की है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने हितों को सर्वोच्च रखा है. हमें ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता सुरक्षित रहे और पाकिस्तान का विकास का एजेंडा आगे बढ़ता रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com