जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियो के पास से 6 चोरी के मोबाइल और नगद 26500 रूपये बरामद किए हैं।
साथ ही एक बाइक भी बरामद हुई है जो कुछ दिनों पहले ही इलाके से चोरी हुई थी। मामला प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़े: केंद्र शासित प्रदेश बन जाने से लद्दाख में क्या बदल जाएगा
20 वर्षीय उज्ज्वल तिवारी किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वह अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए राहगीरों को लूटता था। इस कारनामे में उसका साथी 16 वर्षीय युवक नागेंद्र यादव भी शामिल है।
पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उज्जवल के पिता फतेहपुर में सिपाही के पद पर तैनात हैं। पुलिस की माने तो गिरोह के कई और लोग भी हैं जो फरार चल रहे हैं। गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के लिए उज्जवल ने लूटपाट करना शुरू कर दिया था।
मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 6 चोरी के मोबाइल और नगद रूपये 26500 बरामद हुए हैं। साथ ही एक बाइक भी बरामद हुई है जो कुछ दिनों पहले ही नैनी क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।