जुबिली न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीज दम तोड़ चुके हैं। ऑक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है। इस बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार से सवाल पूछा है।
कोर्ट ने कहा कि जब कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की ज्यादा जरुरत है तो ऐसे में उद्योग इसकी आपूर्ति के लिए इंतजार क्यों नहीं कर सकते?
अदालत ने कहा कि अपर्याप्त आपूर्ति के कारण गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों को कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति घटानी पड़ी है।
ये भी पढ़े: कोरोना के चलते ICSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा
ये भी पढ़े: भाजपा सांसद ने मोदी सरकार पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
केंन्द्र से अदालत ने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति उद्योगों की जगह कोविड-19 मरीजों को किए जाने के संबंध में दोपहर दो बजे तक उसे सूचना दें ।
भारत में कोरोना का विकराल रूप दिखाई दे रहा है। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। संक्रमण के आंकड़े बढऩे के साथ-साथ मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है।
कई राज्यों में बुरी स्थिति है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। देश के जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले है उनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 1761 की मौत
ये भी पढ़े: अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-भारत की यात्रा से बचें
ये भी पढ़े: नाक के स्प्रे से क्या ख़त्म हो जाता है कोरोना, इस कंपनी ने किया दावा
इन सभी राज्यों में लोग बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के लिए भटक रहे हैं। इस सबके अभाव में मरीज सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं।
भारत में जिस तरह लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उससे सरकार की भी चिंता बढ़ गई है। अब यह भी पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर लोगों में कोरोना का संक्रमण कहां से हो रहा है।