जुबिली स्पेशल डेस्क
मोदी सरकार ने आखिरकार कृषि कानूनों को वापस ले लिया। इसके बाद से ही देश में किसानों को राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है। हर राजनीतिक दल किसानों को अपनी तरफ करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
जहां एक ओर पंजाब सरकार द्वारा आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा देने की बात कही गई है तो दूसरी ओर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी किसानों को लेकर बड़ा एलान कर डाला है।
दरअसल उन्होंने कहा है कि सभी मृतक किसानों के परिवार को 3-3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का बड़ा एलान किया है। तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि वो आंदोलन में मारे गए लगभग 750 किसानों के परिवार को अनुग्रह राशि देगी।
सरकार इस मुआवजे के लिए 22 करोड़ रुपये आवंटित करने जा रही है। इतना ही नहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार से भी गुहार लगायी है।
और आंदोलन में अपने लोगों को खोने वाले प्रत्येक किसान परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी मांग की है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को भी वापस लेने की मांग की है।
बता दें कि साल 2014 से केंद्र की सत्ता में काबिज मोदी सरकार पहली बार बैकफुट पर आई थी और शुक्रवार को पीएम ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की थी।
सत्ता में आने के बाद से पहली बार मोदी सरकार किसी मसले पर झुकी है। पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की और साथ में इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे किसानों को घर वापस लौटने की भी अपील की थी।
इस दौरान मोदी ने कहा, हम कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे, ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिले। सालों से ये मांग देश के किसान और विशेषज्ञ, अर्थशास्त्री मांग कर रहे थे।