जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का ऐलान किसी भी दिन किया जा सकता है। इसको लेकर अब चुनाव आयोग ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार (17 फरवरी) को पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया है कि चुनाव आयोग 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
राजीव कुमार कहा, ”मैं चुनाव आयोग की ओर से और आपके (मीडिया) माध्यम से कहना चाहता हूं कि हम 2024 के संसदीय चुनाव और राज्य (ओडिशा) विधानसभा चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, हर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
” उन्होंने कहा, ”मैं आयोग की ओर से आपके (मीडिया) माध्यम से अनुरोध करना चाहता हूं कि ओडिशा के सभी मतदाताओं को आना चाहिए और लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेना चाहिए।”
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर इस वक्त राजनीतिक दल अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।
हालांकि कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं और उनके सहयोगियों के साथ अब तक सीटों का बंटवारे पर बात नहीं हो सकी है।