Friday - 25 October 2024 - 3:50 PM

जयंत के ‘चवन्नी’ वाले बयान पर बीजेपी ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी के चुनावी दंगल में नेताओं को एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एके ‘चवन्नी’ वाले बयान पर अब भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि वह बच्चे हैं और राजनीति के अखाड़े में नए आए हैं।

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, ‘वह (जयंत चौधरी) बच्चे हैं। उनके पिता ने कई बार पार्टी बदली। जब वह पहली बार चुनाव जीते तो किसके साथ गठबंधन में थे?लगता है उन्हें (जयंत चौधरी) इतिहास का ज्ञान कम है। बच्चों को माफ कर देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें : कानपुर में इलेक्ट्रिक सिटी बस से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें : चुनाव जीता तो कैपिटल हिल हमले के अभियुक्तों को माफ कर दूंगा, बोले ट्रंप

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण के मामले हुए कम लेकिन मौतों का आंकड़ा डरावना

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत स्थिति में नजर आने वाली राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीते दिनों भाजपा की ओर से मिल रहे ऑफर पर कहा था कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं,जो पलट जाऊंगा।

मुजफ्फरजनगर से चुनावी प्रचार के दौरान जयंत चौधरी ने कहा हम लोग इतने हल्के नहीं हैं,जो फैसला लिया है उस पर आडिग हैं।

मालूम हो यूपी के पश्चिमी इलाके में जाटों का गहरा प्रभाव है। यूपी में 17 फीसदी जाट वोटर्स हैं और लगभग 40 से अधिक सीटों पर उनकी भूमिका निर्णायक होती है। ऐसे में इस वोट बैंक को लुभाने की कोशिश सत्तारूढ़ भाजपा और समाजवादी- राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन दोनों की ओर से ज़ोरों पर है।

यह भी पढ़ें :  पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है

यह भी पढ़ें : Australian Open 2022 : 21वां ग्रैंड स्लेम का खिताब जीतने में नडाल के छूट गए पसीने

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तो चुनावी प्रचार की शुरुआत ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश से किया। दरअसल किसान आंदोलन के पहले तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के लिए कोई खास चुनौती नहीं थी लेकिन किसान आंदोलन के बाद समीकरण बदल गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com