Friday - 25 October 2024 - 4:34 PM

ऐसा क्या कहा भाजपा नेता ने कि हो गई शिकायत

न्यूज डेस्क

भाजपा नेता कपिल मिश्रा अपने ट्वीट को लेकर फंस गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसकी वजह से उनके खिलाफ जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने प्रदूषण को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण, दिवाली और पटाखों को जोड़ते हुए एक विवादित ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें बस स्टैंड पर संप्रदाय विशेष का एक समूह दिखाई दे रहा है।

ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा है कि पॉल्यूशन कम करना है तो ये वाले पटाखे कम करो, दिवाली के पटाखे नहीं। मिश्रा की ओर से की गई इस टिप्पणी को पटाखे से जोड़ा है।

सोशल मीडिया में मिश्रा के इस ट्वीट की खूब आलोचना हो रही है। हालांकि फॉलोवर, ट्वीट के बाद रीट्वीट भी कर रहे हैं।

दरअसल विधायक कपिल मिश्रा ने इशारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पटाखों पर पाबंदी की भी आलोचना की है। ट्वीट में कहा है कि इन पर नियंत्रण करना जरूरी है। दिवाली पर पटाखे जलाने पर पाबंदी के बावजूद आतिशबाजी हुई।

विधायक मिश्रा ने ट्वीट के जरिये आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला है। मिश्रा के इस ट्वीट का राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा, कह तो रहा हूं कि पूरी की पूरी भाजपा इस अभियान में लगी रही कि लेजर शो को विफल कर प्रदूषण बढ़ाएं।

समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैलाएं जाने की रणनीति का हिस्सा है। प्रदूषण कम करने के इस काम में जब दिल्ली के लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर हमारे साथ आ रहे हैं, उसे क्यों आप नफरत से जोड़ रहे हैं।

फिलहाल कपिल मिश्रा अपने इस ट्वीट की वजह से फंस गए हैं। मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। शिकायत दर्ज होने के बाद कपिल मिश्रा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

मिश्रा के खिलाफ जामिया नगर निवासी महमूद अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में अहमद ने कहा है कि यह संप्रदाय विशेष पर की गई आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी है।

महमूद अहमद ने अपनी शिकायत में विधायक कपिल मिश्रा की टिप्पणी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाला करार दिया है। इससे संप्रदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे बयान से आपसी भाईचारा खत्म होगा।

उन्होंने इसे विधायक की गंदी मानसिकता करार देते हुए इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यह शिकायत सोमवार को जामिया नगर पुलिस स्टेशन में की गई है। शिकायत में यह भी आपत्ति जताई गई कि ट्वीट के बाद इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है। ऐसी टिप्पणी दो संप्रदायों के बीच दरारें पैदा करने वाली हैं।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले डोनाल्‍ड ट्रंप को मिला एक और तमगा

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में ऐसे तो फिर नहीं बनेगी बात

यह भी पढ़ें :  आखिर इस कुत्ते की क्यों हो रही है चर्चा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com