Monday - 28 October 2024 - 8:09 AM

‘अल्लाहु अकबर’ कहने वाली मुस्कान की तारीफ में अलकायदा चीफ ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

चरमपंथी संगठन अलकायदा ने एक वीडियो जारी कर अपने संगठन के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के जिंदा होने का सबूत दिया है।

अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की अमेरिकी सेना की कार्रवाई में मौत के बाद 2 मई 2011 को अयमान अल-जवाहिरी को अलकायदा संगठन का प्रमुख बनाया गया था।

पाकिस्तान के सूबे खैबर पख़्तूनख़्वा के शहर ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मार दिया गया था।

जवाहिरी कई साल तक ओसामा बिन लादेन के डिप्टी के तौर पर काम करते रहे हैं और माना जाता है कि 9/11 हमलों के पीछे उन्हीं का दिमाग शामिल था।

अयमान अल-जवाहिरी के साथ-साथ कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद खबरों में आई कर्नाटक की मुस्कान खान एक बार फिर चर्चा में है।

कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं के सामने ‘अल्लाहु अकबर’ का नारा लगाने के बाद मुस्कान खान चर्चा में आई थीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

मुस्कान की निडरता को खूब तारीफ मिली थी। अब मुस्कान की तारीफ चरमपंथी संगठन अलकायदा के चीफ डॉक्टर अयमान अल-जवाहिरी ने की है।

गौरतलब है कि अलकायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के बारे में 2020 के आखिर में ये खबर फैली थी कि कि उनका देहांत हो चुका है या फिर वो बीमार हो चुके हैं।

अलकायदा की ओर से ये नया वीडियो पांच अप्रैल को जारी किया गया है जिसमें अयमान अल-जवाहिरी को एक ऐसी घटना के बारे में बात करते देखा और सुना जा सकता है जो आठ फरवरी को हुई थी।

यह भी पढ़ें :  फेसबुक के चलते घरेलू पचड़े में फंसे मोदी सरकार के ये मंत्री, जानिए मामला

यह भी पढ़ें :  आखिर क्यों केंद्रीय मंत्री रिजजू को कहना पड़ा-अभी मैं जिंदा हूं  

मुस्कान खान का जिक्र

इस वीडियो में अलकायदा प्रमुख जवाहिरी ने भारत की मुस्लिम छात्रा मुस्कान खान का जिक्र किया है। वीडियो में अंग्रेजी में लिखा है ‘भारत की नेक महिला।’ इस वीडियो में अयमान अल-जवाहिरी मुस्कान खान के विश्वास भाव के प्रति सम्मान व्यक्त कर रहे हैं।

वीडियो को ऐसी जगह पर शूट किया गया है जो पहले के उनके वीडियो के बैकग्राउंड से काफी अलग है। ये एक और निशानी है कि इस वीडियो को हाल ही में रिकॉर्ड किया गया है और ये कोई पुराना वीडियो नहीं है।

यह भी पढ़ें : 13 छात्राओं से बलात्कार के दोषी प्रिंसिपल को मिली मौत की सजा

यह भी पढ़ें :  अब पूर्व मंत्री के सरकारी फर्नीचर साथ ले जाने पर मचा बवाल

इससे पहले अक्तूबर 2020 में जब अयमान अल-जवाहिरी की मौत और बीमारी की खबरें और अफवाहें सामने आनी शुरू हुई थीं तो अलकायदा की ओर से कई वीडियो सामने आए।

लेकिन उन तमाम वीडियो में अयमान अल-जवाहिरी ऐतिहासिक घटनाओं और सैद्धांतिक विषयों पर बात करते नजर आए थे,

जिससे ये साबित करना मुश्किल था कि ये वीडियो क्या सच में नए हैं। उसके बाद ये शक मजबूत हो गया कि अयमान अल-जवाहिरी की मौत या बीमारी से संबंधित अफवाहें सच हैं।

अलकायदा प्रमुख का नया वीडियो करीब पौने नौ मिनट लंबा है जिसको अलकायदा के अल-शबाब मीडिया सेल की ओर से जारी किया गया है और टेलीग्राम और रॉकेट चैट अकाउंट के ज़रिए प्रसारित किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com