जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव द्वारा पार्टी के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर पिटाई किए जाने से जुड़े विवाद पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘उपयुक्त समय पर, उचित कदम उठाया जाएगा।’ इस दौरान तेजस्वी यादव ने अन्य विवादों पर बेबाकी से बयान दिया है। उन्होंने अपने भाई द्वारा कई पत्रकारों को भेजे गए मानहानि के नोटिस को ‘व्यक्तिगत’ मामला करार देते हुए इसको पूरी तरह से खारिज कर दिया है। हालांकि इस मामले में इतना ही कहा है जिसने गलती नहीं उसे किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है।
पार्टी दफ्तर के बाहर पत्रकारों से बातचीत तेजस्वी ने साफ कहा है कि वो इस मामले में अपने बड़े भाई और उनपर (तेजप्रताप पर) आरोप लगाने वाले रामराज से बात की है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर समय आने पर कदम उठाया जायेगा फिलहाल फिलहाल सदस्यता अभियान में व्यस्त हैं।
यह भी पढ़ें : श्वेता सिंह को इंसाफ दिलाने के लिए आगे आईं बेटियां, बताया क्यों हुई मां की हत्या
यह भी पढ़ें : राज्य कर्मचारियों के हक़ में योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : जानिए, 100 रुपए के पेट्रोल में आप कितना टैक्स देते हैं?
क्या है पूरा मामला
रामराज का आरोप है कि तेजप्रताप और उनके गुर्गे उसे एक एकांत कमरे में ले गए, उसके कपड़े उतारे और उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं तेजप्रताप ने पिटाई और पूरी घटना का वीडियो अपने कै मरे में कैद करते हुए वीडियो बना डाला है। हालांकि तेजस्वी यादव दोनों से बात की है लेकिन अभी इस पर कोई खास जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अंडर-19 , 23 क्रिकेट ट्रायल इस दिन होगा , CAL ने जारी की डेट
यह भी पढ़ें : बिजली कटौती को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, अटैच की 7 करोड़ की संपत्ति