जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बीते कुछ दिनों से लालू परिवार में चली आ रही रार अब खत्म होती नजर आ रही है। दरअसल तेज प्रताप यादव ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे फिलहाल लग रहा है कि लालू परिवार में सबकुछ ठीक हो गया है।
तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर कहा है कि वो चाहते हैं कि उनका भाई मुख्यमंत्री बने और जनता के लिए अच्छा काम करे।
तेज प्रताप का बयान कई मायने में अहम बताया जा रहा है क्योंकि बीते कुछ दिनों से तेजस्वी व तेजप्रताप में घमासान देखने को मिल रहा था।
आलम तो यह रहा है कि कई मौकों पर तेजप्रताप ने अपने भाई तेजस्वी पर इशारों में निशाना साधा है। अपनी पार्टी के खिलाफ अक्सर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जहर ऊगलते हैं। हाल में उन्होंने अपनी पार्टी पर बेहद गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता लालू यादव को दिल्ली में ‘बंधक’ बना लिया गया है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद
यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर
उनके इस बयान को तेजस्वी यादव से जोड़कर देखा जा रहा था। इशारों-इशारों में उन्होंने तेजस्वी यादव निशाना साधा था। इसके बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप पर जोरदार हमला बोलते हुए यहां तक दावा कर डाला कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से आउट कर दिया गया है।
शिवानंद तिवारी के अनुसार तेजप्रताप अब आरजेडी में नहीं है। अब इस मामले पर तेजप्रताप पलटवार किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि आरजेडी से मुझे बाहर निकालने की हिम्मत किसी में नहीं।
तेज प्रताप इन दिनों समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर पैदल यात्रा निकाली थी। इस यात्रा को लेकर खुद उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी बधाई भी दी थी। अब इसपर तेज प्रताप ने कहा कि अपने छोटे भाई को आशीर्वाद दिया और कहा कि वो चाहते हैं कि उनका भाई मुख्यमंत्री बने. तेज प्रताप ने कहा, ‘उनको भी आशीर्वाद है। मुख्यमंत्री बनें और काम करें।
बता दें कि हाल के दिनों तेज प्रताप यादव लगातार अपनी पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि लालू परिवार में इस समय राजनीतिक विरासत को लेकर घमासान मचा हुआ है।