जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपनी बेवाकी की वजह से जानी जाती है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर बेवाकी से अपनी राय रखती हैं।
अब स्वरा भास्कर ने तालिबान पर एक ट्वीट किया है जिस पर लोग उउन्हें अरेस्ट करने की मांग चल रही है। सोशल मीडिया पर स्वरा के ट्वीट पर कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं। ट्वीट में स्वरा ने तालिबानी टेरर की तुलना हिंदुत्व टेरर से की थी। लोग स्वरा को हिंदुस्तान छोडऩे की सलाह भी दे रहे हैं।
स्वरा के ट्वीट पर भड़के लोग
स्वरा ने अफगानिस्तान क्राइसिस पर एक ट्वीट में लिखा था, ऐसा नहीं हो सकता कि हिंदुत्व आतंक से हमें फर्क नहीं पड़ रहा और तालिबान टेरर से एकदम चौंक जाएं और परेशान हो जाएं और हम तालिबान टेरर से बेफिक्र होकर हिंदुत्व आतंक से भी क्रोधित नहीं हो सकते। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य अत्याचार करने वाले या अत्याचार सहने वाले की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।
We can’t be okay with Hindutva terror & be all shocked & devastated at Taliban terror.. &
We can’t be chill with #Taliban terror; and then be all indignant about #Hindutva terror!
Our humanitarian & ethical values should not be based on identity of the oppressor or oppressed.— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
लोगों ने ट्वीट कर निकाला गुस्सा
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा दिख रहा है। एक फॉलोअर ने ट्वीट किया है, आपके जैसे इंसानों का वजूद ये सबूत है कि यहां कोई हिंदुत्व टेरर नहीं। हिंदुत्व को किसी स्वरा, मिया खलीफा, मलाला और ग्रेटा से सर्टिफाइड होने की जरूरत नहीं।
We can’t be okay with Hindutva terror & be all shocked & devastated at Taliban terror.. &
We can’t be chill with #Taliban terror; and then be all indignant about #Hindutva terror!
Our humanitarian & ethical values should not be based on identity of the oppressor or oppressed.— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
स्वरा जी आज में आपको “हिंदुत्व टेरर “का मतलब से वाकिफ करा दूँ,,हिंदुत्व टेरर ये है आप खुलकर हिंदूओं,सनातन को गाली दे सकती है आतंकी बोल सकती हैं और आराम से देश में रह सकती है,लेकिन ऐसा कुछ इस्लाम के बारे मे बोलने पर तालिबान बीच सड़क पर लिटा कर मार कोड़ों के आपकी खाल उधेड़ देते।
— Chetan Chauhan (@ChetanC87068239) August 18, 2021
एक और ट्वीट में लिखा गया है, स्वरा जी आज में आपको ‘हिंदुत्व टेरर’ का मतलब से वाकिफ करा दूं ,हिंदुत्व टेरर ये है आप खुलकर हिंदूओं, सनातन को गाली दे सकती हैं, आतंकी बोल सकती हैं और आराम से देश में रह सकती है, लेकिन ऐसा कुछ इस्लाम के बारे मे बोलने पर तालिबान बीच सड़क पर लिटाकर मार कोड़ों के आपकी खाल उधेड़ देते। ऐसे ही कई ट्वीट्स के साथ स्वरा भास्कर की गिरफ्तारी की मांग चल रही है।