जुबिली न्यूज डेस्क
एक्ट्रेस सनी लियोनी ने छत्तीसगढ़ में एक सरकारी योजना का पैसा उनके नाम वाले किसी अन्य बैंक ख़ाते में जमा होने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि ये जानकर दुख हुआ कि जो योजना महिलाओं को सशक्त बनाने और लाभ देने के लिए लाई गई थी, उसका ऐसे गलत इस्तेमाल हुआ. सनी लियोनी ने कहा, “मैं इसकी निंदा करती हूं और मामले की जांच में अधिकारियों को मेरा पूरा समर्थन है.”
क्या है मामला?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत सनी लियोनी नाम से एक बैंक खाते में हर महीने एक हज़ार रुपये का भुगतान किया जा रहा था. राज्य सरकार की वेबसाइट पर जो विवरण दर्ज है, उसके अनुसार माओवाद प्रभावित बस्तर के तलूर आंगनबाड़ी में इस नाम से आवेदन दर्ज किया गया था. इस खाते में हर महीने एक हज़ार रुपये दिए जा रहे थे. हालांकि विधायक और बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने ऐसी किसी भी तरह की अनियमितता को मानने से इनकार किया है.
उन्होंने बीबीसी से कहा, “यह बस्तर का परंपरागत नाम नहीं है. लेकिन बस्तर में धर्मांतरण होता रहा है. हो सकता है कि किसी धर्मांतरित महिला का नाम सनी लियोनी हो. इसे किसी भी तरह की अनियमितता की तरह नहीं देखा जा सकता.”
ये भी पढ़ें-अंबडेकर मुद्दे पर बचाव में आये सीएम योगी, कांग्रेस पर भी लगाए गंभीर आरोप
इस विवरण के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बीबीसी से कहा, “हमारी पार्टी शुरू से कह रही है कि यह योजना भ्रष्टाचार की योजना है. ज़रूरतमंद लोगों तक इस योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा है, बल्कि बीजेपी के लोगों की जेब में पैसा पहुंच रहा है.”