जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना महामारी ने जब कामगारों के रोजगार छीन लिए थे और वह हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे तब फिल्म स्टार सोनू सूद उनके सामने मसीहा के रूप में प्रकट हुए थे और उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी।
मजदूरों के घर पहुँचने के बाद भी वह उनकी खैर खबर लेते रहे और अब तमाम कम्पनियों के साथ मिलकर एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का काम भी किया है। हालांकि सोनू सूद इस दौरान मसीहा बनकर गरीबों की मदद की है लेकिन कुछ लोगों को उनके इस काम पर सवाल उठाया और कहा कि सोनू सूद केवल राजनीति में कदम रखने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
हालांकि सोनू सूद ने कई बार इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब एक बार फिर खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की तरफ से मेयर का चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन सोनू सूद ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सच नहीं है. मैं बतौर कॉमन मैन रहकर ही खुश हूं।’
दरअसल एक ट्वविटर अकाउंट पर सोनू सूद के महाराष्ट्र में कांग्रेस की तरफ से मेयर का इलेक्शन लडऩे का पोस्ट शेयर किया गया। सोनू ने ये ट्ववीट अपने अकाउंट पर शेयर किया। इसमें लिखा है- महाराष्ट्र कांग्रेस मेयर 2022 चुनावों के लिए सोनू सूद को अपना कैंडिडेट बनाने के बारे में सोच रही है।
अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोनू सूद ने लिखा- ये सच नहीं है। मैं बतौर कॉमन मैन रहकर ही खुश हूं. सोनू सूद से अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि वे राजनीति में आएंगे या नहीं? इसका सटीक जवाब ना के तौर पर सोनू सूद के पास तैयार रहता है। सोनू सूद से लोग अभी तक ट्विटर पर और उनके घर पर जाकर मदद की गुहार लगाते हैं। सोनू सूद को भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर खुशी मिलती है। बता दें कि सोनू सूद ने फिलीपींस और उज्बेकिस्तान आदि देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने में भी काफी मदद की थी।