Monday - 28 October 2024 - 8:49 AM

संसदीय दल की मीटिंग में क्या बोली सोनिया गांधी?

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

किसान आंदोलन, सीमा की सुरक्षा और विनिवेश के मुद्दे को उठाते हुए सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को घेरा।

सीमा सुरक्षा को लेकर सोनिया ने कहा, सरकार को इस मुद्दे पर संसद में विस्तृत चर्चा करनी चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और लोग अब बदलाव चाहते हैं। एक ओर सरकार देश की संपत्ति को बेच रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं।

यह भी पढ़ें :  बिहार में शराबबंदी को दिखाया ठेंगा ! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें :  यूपी बीजेपी के नारे में हिंदी के साथ उर्दू के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर ने ली चुटकी

यह भी पढ़ें :  ‘मास्टर ब्लास्टर’ की बेटी सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग वाला VIDEO अपने देखा क्या ?

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन पर भी केंद्र सरकार को खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कदम अस्वीकार्य है। हम निलंबित हुए सांसदों के साथ खड़े हैं और सरकार को इसे वापस लेना ही होगा।

मालूम हो कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर 12 दिसंबर को एक बड़े प्रदर्शन की तैयारी में भी है। इस बैठक के दौरान सोनिया ने किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘अब उन 700 किसानों का सम्मान होना चाहिए, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवा दी। किसानों और आम लोगों के प्रति मोदी सरकार असंवेदनशील है। जरूरी चीजों की कीमतों में तेजी से इजाफा होने के चलते हर परिवार का मासिक बजट बिगड़ गया है।’

राहुल गांधी ने भी मंगलवार को किसानों के मुद्दे पर संसद में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सरकार का कहना है कि उसके पास किसान आंदोलन में मरे लोगों का आंकड़ा नहीं है। मेरे पास 500 से ज्यादा लोगों के नाम हैं। इन लोगों को पंजाब सरकार ने मुआवजा दिया है और 152 लोगों को नौकरी भी दी है।

यह भी पढ़ें :  बिहार में शराबबंदी को दिखाया ठेंगा ! समस्तीपुर में 3 मजदूरों की मौत

यह भी पढ़ें :  यूपी बीजेपी के नारे में हिंदी के साथ उर्दू के इस्तेमाल पर जावेद अख्तर ने ली चुटकी

यह भी पढ़ें :  ‘मास्टर ब्लास्टर’ की बेटी सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग वाला VIDEO अपने देखा क्या ?

राहुल गांधी ने कहा था कि मैं संसद में इस पूरी सूची को रखता हूं और सरकार इसकी मदद से किसानों को मदद कर सकती है। इस बीच आज किसान आंदोलन की समाप्ति का भी ऐलान हो सकता है। एमएसपी से लेकर अन्य तमाम मुद्दों पर सरकार ने सहमति जताई है और किसानों के तेवर भी कुछ नरम दिखे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com