जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के लीक हुए कथित चैट्स को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
अर्नब और ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच वॉट्सऐप पर हुई चैट को लेकर देश भर में सनसनी का माहौल है। इन चैट्स में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बारे में कथित रूप से जानकारी होने का भी जिक्र है।
इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि यह बहुत बड़ा मामला है और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है। बैठक में सोनिया ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर असंवेदनशील रहने और अहंकारी होने का आरोप भी लगाया।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के कामकाज से कितने लोग हैं संतुष्ट?
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने बताया चुनाव जीतने का सबसे सरल मंत्र
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने बीजेपी को ललकारा, कहा- तांडव वालों पर तो केस कर दिया, अर्नब…
सोनिया ने कहा, ‘हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहुत ही चिंताजनक ख़बरें सामने आईं और इसके साथ समझौता किया गया। कुछ दिन पहले ही पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा था कि सैन्य ऑपरेशन के सीक्रेट्स को लीक करना राजद्रोह है। लेकिन सरकार इस पर चुप बैठी हुई है और जो कुछ सामने आया है वह बहुत बड़ी बात है।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट देते हैं, वे पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं।
अर्नब और पार्थो दासगुप्ता के बीच कथित रूप से जो बातचीत हुई है, उसमें इसके अलावा सचिवों की नियुक्ति, कैबिनेट में फेरबदल, पीएमओ तक पहुंच होना और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के कामकाज से जुड़े संदेश शामिल हैं, इसे लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
कृषि कानूनों को किया खारिज
किसान आंदोलन को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ जो प्रदर्शन हो रहे हैं, इससे साफ है कि इन कानूनों को जल्दबाजी में तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में सिर्फ पहेलियां बुझा रही है।
उन्होंने कहा कि कृषि क़ानूनों को लेकर कांग्रेस का स्टैंड बहुत साफ है कि हम इन्हें पूरी तरह खारिज करते हैं क्योंकि ये खाद्य सुरक्षा की बुनियाद को ही खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़ें : ‘माननीयों’ को गलत कहा तो होगी जेल, हो सकती है कड़ी सजा
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने कहा, इसमें हैरानी नहीं होगी कि जनता नेताओं को पीटने लगे
यह भी पढ़ें : …इस वजह से सिराज की आंखें हुईं नम