जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल खजुराहो के लिए कोरोनाकाल के दौरान बंद हुयी ट्रेनों के संचालन का अनुरोध किया।
आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि शिवराज ने गोयल से भेंट कर, उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित पर्यटन स्थल खजुराहो के लिए चलने वाली चार ट्रेन, जो कोरोना काल के दौरान बंद हो गयी थीं, उन्हें पुन: प्रारंभ करने तथा दिल्ली से खजुराहो के बीच एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध किया।
ये भी पढ़े: उद्यमियों के लिए हर जिले में सुविधाओं के लिए सरकार प्रयासरत: मनीष गुप्ता
ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव को लेकर अपना दल (एस) ने बनायी खास रणनीति
ये भी पढ़े:CM योगी ने अखिलेश के परिवार की तुलना महाभारत के पात्रों से की
ये भी पढ़े: उद्यमियों के लिए हर जिले में सुविधाओं के लिए सरकार प्रयासरत: मनीष गुप्ता
शिवराज चौहान ने पत्र में कहा कि खजुराहो मध्यप्रदेश ही नहीं, वरन देश के पुरातात्विक संपदा समेटे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। उन्होंने कहा कि वह आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं कि कोविड 19 के चलते खजुराहो के लिए माह में केवल दो ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही संचालित की जा रही हैं।
जबकि खजुराहो-झांसी डेली पैसेंजर, खजुराहो- उदयपुर डेली एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस और खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन का संचालन बंद है जिसे पुन: संचालित किया जाये।
इसके अलावा उन्होंने पत्र में गोयल से शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर साप्ताहिक (शनिवार- रविवार) दिल्ली से खजुराहो के लिए विशेष ट्रेन प्रारंभ कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटकों के आने से मध्यप्रदेश में रोजगार के नवीन अवसर निर्मित होंगे।
ये भी पढ़े: नई शिक्षा नीति से विश्वगुरु बन सकता है भारत
ये भी पढ़े: राष्ट्रपति कोविंद पहुंचे वाराणसी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगायी हाजिरी