जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर अब चुप्पी तोड़ी है और तंज कसा है।
शिवपाल यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न ही कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा वह बाद में पिटेगा।
शिवपाल यादव ने मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिये सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के पक्ष में घिरोर में चुनावी सभा की और इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) न तो बंटेगा, न कटेगा और जो ऐसी बातें करेगा, बाद में पिटेगा। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई अन्याय, अत्याचार करे और बेईमानी करता है तो उसका नाम लिखकर रख लेना। 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है. सभा को मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव ने भी सम्बोधित किया।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही कहा था कि विपक्ष चाहता है कि हिंदू लोग जातियों में विभाजित होकर कमजोर बने रहें। आदित्यनाथ ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के मारे जाने का हवाला देकर कहा था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’।
योगी के इस बयान पर विपक्ष ने उनपर जोरदार निशाना साधा था और कड़ी आलोचना की थी। दूसरी तरफ योगी के बयान पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थन जताया था। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने शनिवार को मथुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए जरूरी है।
बता दें कि यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही पार्टी एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और बयानबाजी का दौर शुरू है। सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी को टक्कर दे रहे हैं।