जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी वरिष्ठï नेता शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन के साथ सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का मुद्दा बहुत बड़ा नहीं है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन होने के बाद सीटों का बंटवारा भी आसानी से हो जायेगा। इस दौरान मौजूदा सरकार को घेरते हुए उन्होंने दावा किया कि सपा के कार्यकाल में बने एक्सप्रेसवे जैसा कोई भी एक्सप्रेसवे सरकार नहीं बना पाई है। शिवपाल यादव हरदोई में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव के घर शनिवार को पहुंचे थे।
इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की समस्या से जूझ रही है।
उन्होंने बिजली की समस्या पर भी सरकार की कड़ी आलोचना की है। सपा नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार महंगाई से लोगों को राहत दिलाना नहीं चाहती।
शिवपाल यादव ने कैग की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को सबसे भ्रष्ट करार दिया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था। बिजली मिलने के बजाए छापे, जुर्माना और एफआईआर की कार्रवाई जरूर होती है।
उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया था। बिजली मिलने के बजाए छापे, जुर्माना और एफआईआर की कार्रवाई जरूर होती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान सांड से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसान सांड से परेशान हैं। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार से पूरा प्रदेश परेशान है. विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी शिवपाल यादव ने टिप्पणी की। उन्होंने दावा किया कि गठबंधन पूरी तरह सफल होगा।
गौरतलब हो जब शिवपाल यादव की सपा में वापसी हुई तब से समाजवादी पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत लग रही है। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पूरा परिवार फिर से एक हो गया है। शिवपाल यादव लगातार सक्रिय है और सपा को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं।