जुबिली स्पेशल डेस्क
यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने पिछले काफी समय से फरार चल रहे हैं।
लेकिन अब वो सामने आएं है और साफ किया है कि वो जल्द भारत लौटेंगे और 31 मई को विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होंगे। हालांकि इस मामले में अभी तक पार्टी और परिवार की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई।
जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना एक वीडियो संदेश जारी करते हुए इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखते हुए कहा है कि ”जब 26 अप्रैल को चुनाव हुए तो मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था और कोई एसआईटी नहीं बनी, मेरी विदेश यात्रा पूर्व नियोजित थी।
मुझे आरोपों के बारे में तब पता चला जब मैं अपनी यात्रा पर था। राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने इसके बारे में और मेरे खिलाफ बात करना शुरू कर दिया और मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची गई। शुक्रवार 31 मई को सुबह 10 बजे मैं एसआईटी के सामने पेश होकर जांच से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा। मैं जांच का समर्थन करूंगा। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। ”
अपने वीडियो संदेश में सबसे पहले कहा कि सभी को नमस्कार, सबसे पहले मेरे माता-पिता, मेरे दादाजी, मेरे कुमार अन्ना, देश की जनता और जेडीएस के सभी कार्यकर्ताओं से मैं क्षमा मांगता हूं, मैं विदेश में हूं। मुझे उचित जानकारी नहीं दी गई, मैं यहां 26 तारीख को चुनाव होने पर सभी को जानकारी देने आया हूं। ”
बता दे की विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार मोदी सरकार और जेडीएस पर हमलावर है। कांग्रेस लगातार मोदी सरकार से इस मामले पर सवाल पूछ रही है। जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना लगातार जांच से बच रहे हैं और पुलिस से बच रहे हैं । इतना ही नहीं वो वाइड