न्यूज डेस्क
कमलनाथ सरकार को गिराने वाले कांग्रेस के 22 बागी विधायक आज बीजेपी में शामिल हो गए। इनके शामिल पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इन सभी को टिकट दिए जायेंगे।
बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी शनिवार शाम को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों को दी। वहीं सिंधिया ने भी बागी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दुआओं के साथ 22 विधायकों ने आज बीजेपी ज्वॉइन कर ली है। इन सभी को टिकट दिए जाएंगे। उन्होंने (नड्डा) हम सब को बढ़ावा दिया है और सुनिश्चित किया है कि हर किसी का सम्मान बरकरार रहे।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश में 22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने इन विधायकों को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ये इनकी नहीं सुने और आखिरकार शुक्रवार को कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
ये भी पढ़े : रेलवे यात्रा करने के लिए क्यों कर रहा है मना?
इस्तीफा सौपने से पहले कमलनाथ ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर साजिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले दिन से उनकी सरकार के खिलाफ साजिश में जुटी थी। ऐसे में वे सरकार नहीं बचाएंगे। कमलनाथ के इस ऐलान के बावजूद कांग्रेस में मध्य प्रदेश के लिए उम्मीद जताई है।
पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर्स में कहा गया है कि उपचुनाव के बाद हम मध्य प्रदेश की सेवा के लिए तैयार हैं। इसी बीच, कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय ने भी उनसे मुलाकात की।