जुबिली न्यूज डेस्क
मोदी कैबिनेट में बुधवार को बड़ा विस्तार हुआ और अब आगे के कुछ महीनों तक भाजपा का फोकस कुछ राज्यों में होने वाले चुनावों में रहेगा।
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है और भाजपा का पूरा फोकस यूपी चुनाव पर है। चुनावों को देखते हुए ही मोदी कैबिनेट में यूपी के सात सांसदों को जगह मिली है। इसमें अपना दल की प्रमुख अनुप्रिया पटेल भी शामिल हैं।
वहीं अनुप्रिया को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलने से एनडीए के दूसरे सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भड़के हुए हैं। निषाद ने प्रधानमंत्री मोदी, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा और अमित शाह पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
निषाद पार्टी प्रमुख ने कहा, निषाद समाज और कार्यकर्ता बहुत गुस्से में हैं। कम सीटों पर पकड़ रखने वाली अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में जगह मिली लेकिन निषाद समाज को जगह नहीं दी गई। ये लोग अलोकतांत्रिक ढंग से आरक्षण मांगते रहे हैं।
संजय निषाद ने आगे कहा, निषाद समाज लंबे समय से आरक्षण की प्रतीक्षा कर रहा है। बीजेपी अपने वादे को कब पूरा करेगी। योगी जी, मोदी जी , नड्डा जी और अमित शाह जी ने भी आश्वासन दिया था।
यह भी पढ़ें : नहीं रहे दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार
यह भी पढ़ें : पेशावर के यूसुफ खान कैसे बने दिलीप कुमार
यह भी पढ़ें : योगी की टेंशन बढ़ा सकती हैं ममता, जानिए कैसे
संजय निषाद ने सड़क पर आने की धमकी देते हुए कहा, अगर हमारा प्रतिनिधि मंत्रिमंडल में नहीं रहेगा तो हम रोड पर उतरने को तैयार हैं।
मालूम हो कि हाल ही में संजय और उनके बेटे प्रवीण निषाद अमित शाह से मिले थे। उन्होंने मुलाकात के बाद यह भी कहा था कि वह चाहते हैं यूपी में उनका डेप्युटी सीएम बने। उधर वह मोदी मंत्रिमंडल में भी जगह पाने की कोशिश कर रहे थे।
उनका कहना है कि यूपी में बीजेपी को 40 सीटें दिलाने के पीछे निषाद पार्टी का योगदान है। निषाद का दावा है कि यूपी की 100 सीटों पर उनका समाज जिताने या हराने की ताकत रखता है।
यह भी पढ़ें : सावधान! यूपी में मिले डेल्टा प्लस वैरिएंट के दो मामले
यह भी पढ़ें : नेताजी की कैसी है अब तबीयत, अखिलेश के साथ ये तस्वीर बता रही है उनकी सेहत
यह भी पढ़ें : इमरान के बाद, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने भी भारत पर लगाए गंभीर आरोप