बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय के एक ट्वीट शेयर करने के बाद से बड़ा बवाल खड़ा होगा है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने सोमवार को एग्जिट पोल पर अपने ‘गलत’ ट्वीट के लिए अभिनेता विवेक ओबेरॉय से जवाब मांगा है। इससे पहले महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यू) ने पोस्ट को महिलाओं की गरिमा के लिए ‘अपमानजनक’ माना।
वहींं, सलमान खान ने अपनी फिल्म भाके प्रमोशन के दौरान एक सवाल पर कहा, “मैं ध्यान नहीं देता, पहले जैसा ट्वीट भी नहीं करता, तो मीम्स क्या देखूंगा. मैं काम करूं या कमेंट देखूं, मीम्स देखूं. मैं बिल्कुल ध्यान नहीं देता।”
दरअसल,विवेक ने ट्विटर पर एग्जिट पोल से जुड़ा एक मीम शेयर किया, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और उनकी तस्वीर के जरिए एग्जिट पोल और नतीजों पर कटाक्ष किया गया था।
मीम को मूल रूप से ट्विटर पर किसी और ने साझा किया गया था, लेकिन विवेक ने इस पर अपनी टिप्पणी की और कहा, “हा हा! क्रिएटिव! यहां कोई राजनीति नहीं बस जीवन!”
https://twitter.com/ind_pol_noob/status/1130478453625516032
इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया जिसको विवेक ओबरॉय के जवाब में देखा जा रहा है। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘मीडिया पर सोच समझ कर जिक्र करो , ए दोस्त कहीं सामाजिक ऐतबार से गैर मुनासिब ना हो।’
हालांकि ये कह पाना मुश्किल है कि अमिताभ बच्चन ने विवेक ओबेरॉय के लिए ये ट्वीट किया है, लेकिन बिग बी के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए बोल रहे हैं कि अमिताभ बच्चन का इशारा उन्हें पता चल गया है कि किस ओर है।
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर एक यूजर्स ने कमेंट में लिखा, ‘इशारों इशारों में आपने बहुत कुछ कह दिया बच्चन साहब ! हम आपकी बात से सहमत है, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब किसी की निजी जिंदगी में दखल देना नहीं, “ना मैं गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,लेकिन मुझे गिराने में कई लोग सौ बार गिरे” वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सर सोशल मीडिया पर इस बेवकूफ @vivekoberoi ने सोच-समझकर जिक्र नहीं किया। हो सके तो लीगल एक्शन लीजिए इस पर।’
वही महिला आयोग ने अभिनेता से ‘संतोषजनक स्पष्टीकरण’ मांगते हुए कहा कि आपने अपने ‘अपमानजनक और गलत’ ट्विटर पोस्ट में नाबालिग लड़की और एक महिला की तस्वीर के माध्यम से चुनाव परिणामों और एक महिला के व्यक्तिगत जीवन के बीच धूर्त तुलना की।
गठबंधन प्रत्याशी बने चौकीदार, प्रियंका बोली डटे रहो
इसमें कहा गया है कि पोस्ट “अत्यंत अपमानजनक, अनैतिक और सामान्य रूप से महिलाओं की गरिमा और सम्मान के प्रति अनादर है.” महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यू) ने भी एग्जिट पोल पर विवेक ओबेरॉय के ट्वीट को महिलाओं की गरिमा के प्रति ‘अपमानजनक’ बताया.