जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का सपा के साथ विचारधारा के स्तर पर मेल नहीं है, लेकिन भाजपा को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस सपा के साथ गठबंधन कर सकती है।
खुर्शीद ने यह बात ऐसे वक्त पर कही है जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव बाद सपा के साथ गठबंधन को लेकर संकेत दे चुकी हैं।
मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा, ”सपा के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं, क्योंकि गहरे वैचारिक मतभेद हैं। लेकिन बड़े फ्रेमवर्क के तहत हम भाजपा को सत्ता से बाहर रखने को प्राथमिकता देंगे क्योंकि वे बेहद भयानक रहे हैं।”
यूपी में चौथे चरण के मतदान के बीच खुर्शीद के बयान से संकेत मिलता है कि कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में राज्य में चुनाव के बाद गठबंधन को तैयार है।
यूपी में प्रियंका गांधी के प्रचार पर खुर्शीद ने कहा, ”हम राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जोरदार तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, हमें यूपी में वाड्रा की ओर से बनाई गई नई रणनीतियों के प्रभाव को देखने के लिए इंतजार करने की जरूरत है। आज नहीं तो कल राजनीति यूपी का चेहरा बदलने जा रहा है।”
यह भी पढ़ें : इमरान खान के मोदी से बहस करने की इच्छा पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यूपी वोटिंग : लखनऊ में वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा ये खास गिफ्ट
यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस मामले में नया मोड़, रूस पर कई देशों ने लगाए प्रतिबंध
यह भी पढ़ें : इकाना में इसलिए है टीम इंडिया का पलड़ा भारी, देखें पूरा रिकॉर्ड
बुधवार को चौथे चरण के मतदान के बाद उत्तर प्रदेश में राज्य की करीब 58 प्रतिशत सीटों पर चुनाव संपन्न हो जाएंगे। बीजेपी और सपा दोनों ने प्रदेश में सरकार बनाने का भरोसा जताया है।
यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा चुनाव : चौथे चरण में 9 जिलों के 59 सीटों के लिए हो रहा मतदान
यह भी पढ़ें : तेरहवीं के पांच साल बाद परिवार से आ मिले 17 बरस पहले लापता हुए रानू तान्या
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रचार अभियान के दौरान कहा है कि कांग्रेस की पिच उन मुद्दों पर है जो लोगों के लिए तत्काल चिंता का विषय हैं। वह चुनाव बाद सपा के साथ जाने का भी संकेत दे चुकी हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस दिशा में संकेत दिए हैं। यूपी में 7 चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे।