जुबिली स्पेशल डेस्क
42 साल के भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए बन गए। सुनक ने बकिंघम पैलेस पहुंचकर किंग चार्ल्स से मुलाकात की। किंग ने उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
बकिंघम पैलेस से ऋषि 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे। यहां उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री देश के नाम पहला संबोधन किया है। पीएम होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने नया इतिहास बनाया क्योंकि भारतवंशी कोई ब्रिटेन का पीएम बनने जा रहा है। इतना ही नहीं ऋषि सुनक ईसाई बाहुल्य ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम हैं।
भारतीय मूल के पहले पीएम बनने वाले सुनक ने कहा कि मैं अपने देश को एकजुट करूंगा और नागरिकों का भरोसा जीतूंगा। उन्होंने कहा कि भरोसा तो कमाया जाता है और मैं यह हासिल करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं उन चुनौतियां का सामना करूंगा, जो देश के सामने हैं। ब्रिटेन का पीएम नियुक्त किए जाने के बाद सुनक ने देश से कहा, “हमारा देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, मुश्किल फैसले लिए जाएंगे’। ऋषि सुनक ने कहा, “इस समय हमारा देश एक गहन आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। यूक्रेन में पुतिन युद्ध ने दुनिया भर के बाजारों को अस्थिर कर दिया है।
वे ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत प्रधानमंत्री भी हैं। ये तभी संभव हो पाया जब पेनी मॉर्डंट ने ब्रिटिश पीएम की रेस से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया था ।
ये भी पढ़ें-जोहोर कप : भारतीय टीम की कमान UP के उत्तम को, देखें पूरी डिटेल
‘ये भी पढ़ें-लड़की को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, रेप करने के बाद किया ये काम…
इसके बाद ही तय हो गया था कि भारतवंशी ऋषि सुनक ब्रिटेन के नये पीएम होंगे।प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एकमात्र प्रतिस्पर्धी ब्रिटिश संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ की नेता पेनी मॉरडॉन्ट थी लेकिन पेनी मॉर्डंट ने ब्रिटिश पीएम की रेस से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया।